Unnao Rape Case Victim Funeral
Unnao Rape Case Victim Funeral Priyanka Sahu -RE
उत्तर प्रदेश

उन्नाव रेप: बिटिया के दाह संस्कार के लिए परिजनों की शर्तेंं...

Author : Priyanka Sahu

राज एक्‍सप्रेस। उन्नाव में दरिंदगी का शिकार हुई गैंगरेप पीड़िता की मौत हो गई है, आज अर्थात 8 दिसंबर को कड़ी सुरक्षा के बीच पीड़िता का शव दिल्ली से उसके गांव उन्नाव पहुंच चुका है। साथ ही कड़ी सुरक्षा के बीच अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही है, लेकिन पीड़िता के परिजन दाह संस्कार (Unnao Rape Case Victim Funeral) के लिए राजी नहीं हो रहे हैं।

इस मांग पर अड़े परिजन :

उन्नाव गैंगरेप पीड़िता के परिजनों की यह मांग है कि, मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ आएंगे, तभी बिटिया का दाह संस्कार किया जाएगा। हालांकि, इस मामले को लेकर यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई का फैसला किया, परंतु परिजन अभी संतुष्ट नहीं हैं और CM योगी को बुलाने की मांग पर अड़े हैं। बताते चलें कि, इससे पहले CM योगी सरकार ने पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपये के मुआवजे का चेक सौंपा था।

बहन ने रखी सरकारी नौकरी की मांग :

वहीं उन्नाव गैंगरेप पीड़िता के परिजनों के अलावा उसकी बहन ने सरकारी नौकरी की मांग रखी है। पीड़िता की बहन का कहना है-

मैं मांग करती हूं कि, मुझे सरकारी नौकरी मिलनी चाहिए।
पीड़िता की बहन

उन्नाव में अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात :

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार, रेप पीड़िता का शव पहुंचने के बाद से ही यहां के हालात काफी नाजुक बने हुए हैं, इस कारण कानून व्यवस्था कड़ी है। सीतापुर, हरदोई और लखनऊ से अतिरिक्त पुलिस फोर्स को उन्नाव बुलाया गया है। इसके अलावा 2 प्लाटून पीएसी भी मौके पर तैनात हैं।

बता दें कि, दिल्‍ली के सफदरजंग हॉस्पिटल में उन्नाव रेप पीड़िता कई स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की देखरेख में थीं, वहीं डॉक्‍टरों द्वारा पहले ही यह बात बता दी गई थी कि, पीड़िता के बचने के चांस बहुत कम हैं और उसे वेंटीलेटर पर रखा गया था, लेकिन कल यानी 7 दिसंबर को उसकी मौत हो गई।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT