उत्तर प्रदेश के कानपुर में ट्रेन हादसा- मालगाड़ी के 2 डिब्बे पटरी से उतरे
उत्तर प्रदेश के कानपुर में ट्रेन हादसा- मालगाड़ी के 2 डिब्बे पटरी से उतरे Social Media
उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश के कानपुर में ट्रेन हादसा- मालगाड़ी के 2 डिब्बे पटरी से उतरे

Author : Priyanka Sahu

उत्तर प्रदेश, भारत। देश में महामारी कोरोना के संकटकाल के दौर में अनहोनी की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। कई राज्यों में लगातार बड़े-बड़े हादसे और दुर्घटनाएं हो रही हैं। इस बीच अब उत्तर प्रदेश के कानपुर से ट्रेन हादसे की खबर आई है कि, यहां बिल्हौर रेलवे स्टेशन के पास एक मालगाड़ी के 2 डिब्बे पटरी से उतर गए।

कानपुर-फर्रुखाबाद रेल ट्रैक बंद :

बताया जा रहा है कि, ये खाली मालगाड़ी कानपुर से फर्रुखाबाद की ओर जा रही थी, इसी दौरान बिल्हौर स्टेशन के पास ही ककवन रोड रेल क्रासिंग पार करते ही पीछे के दो डिब्बे पलट गए, इसमें गार्ड का भी डिब्बा शामिल था। एक वैगन दूसरी ट्रैक पर पलट जाने से अप और डाउन की लाइन भी बंद हो गई है। तो वहीं, कानपुर-फर्रुखाबाद रेल ट्रैक पूरी तरह बंद हो गया।

रेलवे ने दिए जांच के आदेश :

जानकारी के अनुसार, ट्रेन की ये घटना बुधवार दोपहर करीब 12.20 बजे की बताई जा रही है, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। तो वहीं, इस हादसे के बाद रेलवे ने उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं।

अप और डाउन दोनों ट्रैक बंद :

इसके अलावा ये बात भी सामने आई है कि, मालगाड़ी के दो पहिए पटरी से उतरने के से अप और डाउन दोनों ट्रैक भी बंद हो गया। इससे कानपुर-कासगंज इंटरसिटी अप और डाउन दोनों को रोकना पड़ा है। अप की ट्रेन चौबेपुर में तथा डाउन की गाड़ी कन्नौज में रोकी गई है। उत्सर्ग एक्सप्रेस को अनवरगंज स्टेशन पर रोका गया है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, ट्रैक को बहाल करने में चार घंटे का समय लगने की बात कहीं थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT