UP के मुजफ्फरनगर में खतरनाक सड़क हादसा
UP के मुजफ्फरनगर में खतरनाक सड़क हादसा  Raj Express
उत्तर प्रदेश

UP के मुजफ्फरनगर में खतरनाक सड़क हादसा- 6 लोगों की दर्दनाक मौत

Priyanka Sahu

हाइलाइट्स :

  • उत्‍तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में भीषण सड़क हादसा

  • हादसे में छह लोगों की दर्दनाक मौत

  • हाईवे पर अनियंत्रित कार के ट्रक के नीचे घुसने से हुआ हादसा

उत्‍तर प्रदेश, भारत। उत्‍तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में आज मंगलवार (14 नवंबर) सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। इस दौरान हाईवे पर अनियंत्रित कार ट्रक के नीचे घुस गई। कार और ट्रक से टकराने से हुए हादसे के बाद घटना स्‍थल पर चीख पुकार मच गई। तो वहीं, सड़क हादसे में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।

हादसे के बारे में पता चलते ही मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और मृतकों के शवों की सिनाख्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। हादसा इतना खतरनाक हुआ कि, कार में कई लोगों के सिर भी धड़ से अलग हो गए।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि, सुबह सड़क हादसे की सूचना मिली थी. राजमार्ग पर हुई दुर्घटना में कार सवार छह लोगों की मौत हुई है। कार राष्ट्रीय राजमार्ग-58 पर एक ट्रक से पीछे से टकरा गई। पीड़ित, जो दिल्ली के थे, हरिद्वार जा रहे थे। ये घटना सुबह करीब चार बजे हुई है। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और पुलिस को उसे निकालने के लिए क्रेन का इस्तेमाल करना पड़ा. कार सवार को कार काटकर बाहर निकाला गया। जब पीड़ितों को बाहर निकाला तो उनकी मौत हो चुकी थी, फिर भी हम उन्हें अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पीड़ित दिल्ली के शाहदरा के रहने वाले थे और उनके परिवारों को सूचित कर दिया गया है।

हादसे के बारे में पुलिस अधिकारी की ओर से यह भी बताया कि, जहां दुर्घटना हुई, वहां एक मोड़ है और ऐसा लगता है कि कार तेज गति से जा रही थी और नियंत्रण खो बैठी और ट्रक के नीचे जा घुसी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT