मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ Social Media
उत्तर प्रदेश

गोरखपुर में 18 सड़कों का उद्घाटन और शिलान्यास, सीएम योगी और नितिन गडकरी रहे मौजूद

Sudha Choubey

गोरखपुर, भारत। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय गोरखपुर दौरे पर हैं। ऐसे में आज दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में 10,000 करोड़ रुपये की 18 एनएच परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस मौके पर सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और सांसद रवि किशन भी मौजूद रहे।

बता दें कि, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) आज उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में अपने दैरे पर पहुंचे है। जहां पर केंद्रीय मंत्री ने 10 हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इसके साथ ही उन्होंने 18 सड़कों का भी शिलान्यास और लोकार्पण किया। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री व सीएम योगी के आगमन से पहले सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए।

इससे 4-लेन निर्माण से अंतर्राष्ट्रीय सीमा तक यातायात में समय की बचत के साथ सीमा की सुरक्षा मजबूत होगी। पर्यटन एवं व्यापार को बढ़ावा मिलेगा। बाईपास के निर्माण से गोरखपुर रिंग रोड पूरा होगा, जिससे शहर में जाम से निजात मिलेगी। व्यापारिक, आवासीय इकाईयों की स्थापना को बढ़ावा मिलेगा। वहीं, गिलौला बाईपास के निर्माण से बहराइच - श्रावस्ती - बलरामपुर की कनेक्टिविटी बेहतर होगी। साथ ही देवी पाटन मंदिर के पर्यटकों के लिए यातायात सुगम होगी। बाबा गोरक्षनाथ जी की इस पावन भूमि पर लोकार्पित और शिलान्यास हो रही इन परियोजनाओं से उत्तर प्रदेश में निवेश को प्रोत्साहन मिलेगा एवं औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा। नए रोजगारों के अवसरों का सृजन होगा।

सीएम योगी ने कही यह बात:

इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि, "गोरखपुर में आज लगभग 10 हजार करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास का कार्यक्रम संपन्न हो रहा है। उन्होंने कहा कि, आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की प्रेरणा से आज पूरे देश में इंफ्रास्ट्रक्चर का जो एक मजबूत ढांचा हम सबको नजर आ रहा है उसका श्रेय केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी जी को जाता है।"

उन्होंने कहा कि, "अयोध्या से छावनी, फिर सीतामढ़ी होते हुए जनकपुर तक के मार्ग को 4 लेन की कनेक्टिविटी से जाड़ने का अभिनव प्रयोग राम जानकी मार्ग के माध्यम से हो रहा है। मैं इसके लिए केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी जी का आभार व्यक्त करता हूं।"

जानकारी के लिए दें कि, NHAI के 2 प्रोजेक्ट का लोकार्पण व 7 प्रोजेक्ट का केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी व सीएम योगी शिलान्यास करेंगे। साथ ही वह जिले में 1180 करोड़ रुपए की लागत से कबरई से कैमाहा 46 किमी. का फोरलेन हाईवे की भी सौगात देंगे। वहीं, राष्टीय राजमार्ग में 63.75 करोड़ से किडारी रेलवे क्रोसिंग, 78.5 करोड़ से सूपा रेलवे क्रॉसिंग सहित 50.77 करोड़ की लागत से मटौंन्ध ओवर ब्रिज का शिलान्यास करेंगे। महोबा के मोदी मैदान से झांसी, ललितपुर, बाँदा की परियोजनाओं का भी शिलान्यास किया जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT