लखनऊ: आदित्यनाथ ने सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर उन्हें अर्पित की पुष्पांजलि
लखनऊ: आदित्यनाथ ने सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर उन्हें अर्पित की पुष्पांजलि Social Media
उत्तर प्रदेश

लखनऊ: योगी आदित्यनाथ ने सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर उन्हें अर्पित की पुष्पांजलि

Author : Sudha Choubey

लखनऊ, उत्तर प्रदेश। आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस (Netaji Subhash Chandra Bose) की 125वीं जयंती मनाई जा रही है। 23 जनवरी 1897 को ओडिशा के कटक में एक बांग्ला परिवार में जन्मे सुभाष अपने देश के लिए हर हाल में आजादी चाहते थे। उन्होंने अपना पूरा जीवन देश के नाम कर दिया और अंतिम सांस तक देश की आजादी के लिए संघर्ष करते रहे। आज सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की को लखनऊ में श्रद्धांजलि दी। योगी आदित्यनाथ ने राजधानी लखनऊ में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर परिवर्तन चौक स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।

पुष्पांजलि अर्पित कर कही यह बात:

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर लखनऊ में उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। पुष्पांजलि अर्पित करने के दौरान योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, "उन दिनों देश के सभी क्रांतिकारी आज़ादी के लिए प्रयास कर रहे थे। नेताजी सुभाष चंद्र बोस भारत की आज़ादी के लिए लड़ रहे अग्रिम नेताओं के एक महानायक थे। नेताजी ने 'तुम मुझे खून दो मैं तूम्हें आज़ादी दूंगा' का नारा लगाया।"

सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया था ट्वीट:

इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा कि, भारतीय स्वाधीनता संग्राम के महानायक, 'आजाद हिन्द फौज' के नेतृत्वकर्ता, 'तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा' जैसे अमर स्वाधीनता मंत्र के उद्घोषक, 'नेताजी' सुभाष चन्द्र बोस की जयंती 'पराक्रम दिवस' पर उन्हें कोटिश: नमन।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने किया नमन:

वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सुभाष चंद्र बोस को नमन करते हुए लिखा है, "भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक, आजाद हिन्द फ़ौज के संस्थापक, युवाओं को स्वाधीनता के लिए प्रोत्‍साहित करने वाले "नेताजी" #सुभाष_चंद्र_बोस जी की जयंती पर उन्हें शत् शत् नमन। नेता जी की जयंती के अवसर पर मनाये जाने वाले #पराक्रम_दिवस की समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT