कोरोना का कहर जानलेवा- BJP प्रवक्ता मिश्रा और पूर्व सांसद निषाद का निधन
कोरोना का कहर जानलेवा- BJP प्रवक्ता मिश्रा और पूर्व सांसद निषाद का निधन Priyanka Sahu -RE
उत्तर प्रदेश

कोरोना का कहर जानलेवा- BJP प्रवक्ता मिश्रा और पूर्व सांसद निषाद का निधन

Author : Priyanka Sahu

उत्‍तर प्रदेश, भारत। देश में आई कोरोना की यह दूसरी लहर न जाने कितनों की जान लेकर रहेगी। अब महामारी कोराेना का कहर जानलेवा होता जा रहा है। कोरोना के कारण आम लोगों से लेकर कई नेता की जान लिए जाने का सिलसिला जारी है। अब उत्‍तर प्रदेश से आज फिर सुबह से यह दुखद खबर सुनने को मिली है कि, आज यूपी में बीजेपी प्रवक्ता डॉ. मनोज मिश्रा और मछलीशहर के पूर्व भाजपा सांसद राम चरित्र निषाद नहीं रहे, कोरोना से इनकी मौत हो गई है।

कुछ दिन पहले ही हुए थे कोरोना संक्रमित :

मिली जानकारी के अनुसार, यूपी में बीजेपी प्रवक्ता डॉ. मनोज मिश्रा को कोरोना संक्रमण के बाद कानुपर के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां कुछ दिन से उनका इलाज चल रहा था। हालत बिगड़ने के बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था, लेकिन उन्‍हें बचाया नहीं जा सका।

तो वहीं, मछलीशहर से बीजेपी के पूर्व सांसद रहे रामचरित्र निषाद को कुछ दिन पहले ही संक्रमण के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था, उन्हें सांस लेने में तकलीफ की शिकायत थी। पिछले 4 दिनों से नोएडा के कैलाश अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था, लेकिन कोरोना का संक्रमण बढ़ने की वजह से वे इस महामारी से जंग नहीं लड़ पाए और उनकी मौत हो गई।

अखिलेश यादव ने शोक किया व्‍यक्‍त :

अत्यंत दुखद! मछली शहर लोकसभा सीट से पूर्व सांसद श्री रामचरित्र निषाद जी का देहावसान हृदय विदारक! दिवंगत आत्मा को शांति दे भगवान। शोक संतप्त परिवार के प्रति गहन संवेदना! भावपूर्ण श्रद्धांजली !
अखिलेश यादव, सपा के अध्‍यक्ष

बता दें कि, प्रदेश में कोरोना संक्रमण से बिगड़े हालात के बीच राज्‍य की योगी सरकार लगातार महामारी की रोकथाम के हरसंभव प्रयास में जुटी है, साथ ही सब कुछ ठीक होने के दावे भी कर रही है, प्रदेश में कोरोना संक्रमण इस कदर फैला हुआ है कि, इससे पहले भी उत्‍तर प्रदेश में हाल ही में बीजेपी के कई नेताओं की कोरोना वायरस कारण मौत हो गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT