मायावती ने जन्मदिन पर BJP सरकार को सुनाई खरी-खोटी
मायावती ने जन्मदिन पर BJP सरकार को सुनाई खरी-खोटी Twitter
उत्तर प्रदेश

मायावती ने जन्मदिन पर BJP सरकार को सुनाई खरी-खोटी

Author : Priyanka Sahu

हाइलाइट्स:

  • मायावती का आज 64वां जन्मदिन

  • 'जनकल्याणकारी दिवस' के रूप में मनाया बर्थडे

  • मायावती ने जन्मदिन पर प्रदेश मुख्यालय में की प्रेस कॉन्फ्रेंस

  • मायावती ने जन्मदिन पर बीजेपी सरकार पर साधा निशाना

  • कांग्रेस के रास्ते पर चल रही है केन्द्र सरकार : मायावती

राज एक्‍सप्रेस। बहुजन समाज पार्टी (BSP) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती आज अर्थात 15 जनवरी को अपना 64वां जन्मदिन 'जनकल्याणकारी दिवस' के रूप में मनाया हैं, उनका जन्‍म आज ही दिन 15 जनवरी 1956 में दिल्ली के लेडी हार्डिंग अस्पताल में हुआ था। जन्मदिन के इस मौके पर उन्‍होंने लखनऊ में मॉल एवेन्यू स्थित प्रदेश मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में मायावती ने क्‍या-क्‍या कहा?

बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्‍होंने अपने संबोधन में बाबा साहेब अंबेडकर और बीएसपी संस्थापक कांशीराम को याद करते हुए कहा कि, हमारी पार्टी कांशीराम के बताए रास्ते पर चल रही है और गरीब, कमजोरों और लाचारों की मदद करती है।

बीजेपी सरकार पर साधा निशाना :

मायावती ने अपने जन्‍मदिन के मौके पर भाजपा सरकार पर निशाना साधने से भी नहीं चूकी, उन्‍होंने बीजेपी को खरी-खोटी सुनाते हुए कहा कि, देश की स्थिति कांग्रेस काल से भी ज्यादा खराब हो गई है। बीजेपी ने भी कांग्रेस की तरह जनहित के मुद्दों को ताक पर रख दिया है। देश की अर्थव्यवस्था खराब हो गई है, तनाव व भय का माहौल है।

भाजपा, कांग्रेस की आलोचना छोड़कर देश हित और गरीबी हटाने का कार्य करे तो ज्यादा बेहतर रहेगा। कांग्रेस के समय में भी देश की जनता ने ऐसा दौर देखा था, जिसके चलते लोगों ने उन्हें सत्ता से बाहर निकाला था। अब कांग्रेस की तरह बीजेपी भी अपने व्यक्तिगत और राजनीतिक स्वार्थ के लिए सत्ता का दुरुपयोग कर रही है।
बसपा सुप्रीमो मायावती

मायावती का यह कहना भी है कि, "नरेंद्र मोदी राज में अर्थव्यवस्था बीमार है और 130 करोड़ लोगों को रोजाना रोजी-रोटी का संकट है। बीजेपी निजी स्वार्थ की वजह से सत्ता का दुरुपयोग कर रही है, केंद्र की नीतियां पूरी तरह से गलत हैं और इसी कारण देश में इस वक्त गरीबी, अशिक्षा और तनाव का माहौल है। गरीब, आदिवासी, मुस्लिम और दूसरे धार्मिक अल्पसंख्यक इस सरकार में ज्यादा परेशान हैं।"

बसपा की ब्लू बुक का विमोचन :

मायावती ने अपने जन्‍मदिन के इस विशेष मौके पर बसपा की ब्लू बुक 'मेरे संघर्षमय जीवन एवं बीएसपी मूवमेंट का सफरनामा, भाग-15' और इसके अंग्रेजी संस्करण का विमोचन भी किया है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT