अखिलेश पर भड़की मायावती
अखिलेश पर भड़की मायावती Raj Express
उत्तर प्रदेश

अखिलेश पर भड़की मायावती- अनर्गल तंज कसने से पहले अपने गिरेबान में झांँककर जरूर देख लेना चाहिए

Priyanka Sahu

हाइलाइट्स :

  • मायावती का अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार

  • बीएसपी पर अनर्गल तंज कसने से पहले अपने गिरेबान में झांँककर जरूर देख लेना चाहिए: मायावती

उत्‍तर प्रदेश, भारत। बहुजन समाज पार्टी (BSP) की अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने आज रविवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार किया।

दरअसल, बहुजन समाज पार्टी (BSP) की अध्यक्ष मायावती ने अपने सोशल मीडिया एक्‍स पर अपनी प्रतिक्रिया जारी की और कहा कि, ''बसपा पर अनर्गल तंज कसने से पहले सपा प्रमुख को अपने गिरेबान में झांककर जरूर देखना चाहिए कि भाजपा को आगे बढ़ाने व मेलजोल में उनका दामन कितना दागदार है।''

अपनी व अपनी सरकार की ख़ासकर दलित-विरोधी रही आदतों, नीतियों एवं कार्यशैली आदि से मजबूर सपा प्रमुख द्वारा बीएसपी पर अनर्गल तंज़ कसने से पहले उन्हें अपने गिरेबान में भी झांँककर जरूर देख लेना चाहिए कि उनका दामन भाजपा को बढ़ाने व उनसे मेलजोल के मामले में कितना दाग़दार है।
बहुजन समाजवादी पार्टी की प्रमुख मायावती

इतना ही नहीं आगे मायावती ने सिलसिलेवार पोस्ट में यह भी कहा कि, ''साथ ही, तत्कालीन सपा प्रमुख द्वारा भाजपा को संसदीय चुनाव जीतने से पहले व उपरान्त आर्शीवाद दिए जाने को कौन भुला सकता है और फिर भाजपा सरकार बनने पर उनके नेतृत्व से सपा नेतृत्व का मिलना-जुलना जनता कैसे भुला सकती है. ऐसे में सपा साम्प्रदायिक ताकतों से लड़े तो यह उचित होगा।''

बता दें कि,सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने शनिवार को बलिया दौरे के दौरान मायावती के ‘इंडिया' गठबंधन में शामिल होने पर गठबंधन के मजबूत होने को लेकर पूछे गए सवाल पर 'मायावती पर भरोसे के संकट' की बात कही थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT