Meerut SP Akhilesh Narayan Singh
Meerut SP Akhilesh Narayan Singh Social Media
उत्तर प्रदेश

मेरठ के SP ने क्‍यों कहा पाकिस्तान चले जाओ?

Priyanka Sahu

राज एक्‍सप्रेस। नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और एनआरसी के विरोध प्रदर्शन के बाद अब हर एक छोटी-छोटी बातों पर काफी गौर किया जा रहा है, फिर चाहे वह पुलिसकर्मी हो या कोई अन्‍य... किसने क्‍या कहा, क्‍यों कहा? इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के मेरठ में जुमे की नमाज के बाद 20 दिसंबर को जब बवाल मचा था, तो इस दौरान मेरठ के एसपी अखिलेश नारायण सिंह (Meerut SP Akhilesh Narayan Singh) ने प्रदर्शनकारियों से कहा था, 'पाकिस्तान चले जाओ' और इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ।

मेरठ के SP ने दी सफाई :

इस मामले पर मेरठ के एसपी सिटी अखिलेश नारायण ने पाकिस्तान चले जाने के वायरल वीडियो पर सफाई देते हुए कहा कि, देश विरोधी नारे लगाए जा रहे थे, उस समय माहौल बहुत तनावपूर्ण था, जिसके चलते ऐसे शब्द निकल गए होंगे।

इस दौरान एसपी अखिलेश नारायण सिंह ने यह भी कहा कि, वहां हमें सूचना मिली कि लिसाड़ी गेट इलाके की एक गली में कुछ लड़के उत्पात करने की फिराक में हैं। जब हम मौके पर पहुंचे, तो कुछ लड़के नारे लगाकर गली में दौड़े... बवाल की आशंका को देख हमने भी दौड़ना शुरू कर दिया और कहा कि, यदि तुम लोग पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे हो और भारत से इतनी नफरत है तो पाकिस्तान चले जाओ।

साथ ही एसपी सिटी अखिलेश का यह कहना भी हैै कि, पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वालों की पहचान की जा रही है, उनका कहना है कि, वहां 18 से 22 साल के लड़के मौजूद थे और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे।

जानकारी के लिए बताते चलें कि, इससे पहले शुक्रवार 20 दिसंबर को यहां जुमे की नमाज के बाद CAA के खिलाफ यूपी में उपद्रवियों द्वारा पुलिस की कई चौकियां फूंक दी गयीं थीं, जमकर हुए इस उपद्रव के कारण कई लोगों की मौत भी हो गई थी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT