UP जाकर प्रधानमंत्री मोदी आज देंगे यह बड़ी सौगात
UP जाकर प्रधानमंत्री मोदी आज देंगे यह बड़ी सौगात  Syed Dabeer Hussain - RE
उत्तर प्रदेश

UP जाकर प्रधानमंत्री मोदी आज देंगे यह बड़ी सौगात- दो करोड़ लोगों को होगा फायदा

Priyanka Sahu

हाइलाइट्स :

  • आज उत्‍तर प्रदेश के दौरे पर PM नरेंद्र मोदी

  • कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का PM मोदी उद्घाटन करेंगे

  • श्रीलंका से आए विशेष अतिथियों को PM करेंगे संबोधित करेंगे

उत्तर प्रदेश, भारत। उत्‍तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बुधवार को UP जाकर बड़ी सौगात देने वाले हैं, वे यहां कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे। इस मौके पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी की मौजूद रहेंगे।

PM मोदी के कार्यक्रम का शेड्यूल :

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुशीनगर अंतररराष्ट्रीय हवाई अड्डे का करीब 10 बजे एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे।

  • इसके बाद लगभग 11:30 बजे वह महापरिनिर्वाण मंदिर में अभिधम्म दिवस के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

  • दोपहर करीब 1:15 बजे प्रधानमंत्री कुशीनगर में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करने के लिए एक सार्वजनिक समारोह में शामिल होंगे।

  • इसके साथ ही पीएम श्रीलंका से आए विशेष अतिथियों को संबोधित करेंगे। एक अधिकारी ने बताया कि, ''कुशीनगर हवाई अड्डे के उद्घाटन कार्यक्रम में 25 प्रतिनिधियों तथा 100 बौद्ध भिक्षुओं समेत तमाम विशिष्ट अतिथियों को पार्टिसिपेटरी रूरल डेवलपमेंट फाउंडेशन (पीडीआरएफ) की तरफ से काला नमक चावल से बना बुद्ध प्रसाद वितरित किया जाएगा।''

दो करोड़ यात्रियों को मिलेगा लाभ :

बता दें कि, कुशीनगर एक अंतरराष्ट्रीय बौद्ध तीर्थस्थल है, जहां भगवान गौतम बुद्ध का महापरिनिर्वाण हुआ था, कुशीनगर बौद्ध सर्किट का केंद्र बिंदु है, इस सर्किट में लुंबिनी, सारनाथ और गया भी शामिल हैं। तो वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कुशीनगर में जिस हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे, उयकी अनुमानित लागत 260 करोड़ रुपये है। यह घरेलू और अंतरराष्ट्रीय तीर्थयात्रियों को भगवान बुद्ध के महापरिनिर्वाण स्थल पर जाने की सुविधा देगा और दुनिया भर के बौद्ध तीर्थस्थलों को जोड़ने की कोशिश है। कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का लाभ आसपास के 15 ज़िलों के क़रीब दो करोड़ यात्रियों को मिलेगा। इनमें पूर्वी उत्तर प्रदेश और उत्तरी व पश्चिमी बिहार के उन नागरिकों को लाभ होगा, जो नौकरी के लिए दूर के शहरों में रहते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT