Citizenship Amendment Act Protest
Citizenship Amendment Act Protest Priyanak Sahu -RE
उत्तर प्रदेश

नागरिकता संशोधन कानून पर कई प्रदेशों में ग़दर : UP में भी लगी 144

Author : Priyanka Sahu

राज एक्सप्रेस। नागरिकता संशोधन कानून 2019 के खिलाफ देश के विभिन्न हिस्सों में हो रहा, विरोध प्रदर्शन शांत व खत्‍म होने के नाम ही नहीं ले रहा है, बल्कि स्थिति और भी अधिक तनावपूर्ण होती जा रही है, हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह द्वारा इस कानून को लेकर भले ही कितने फायदे क्‍यों न गिना दिये हो, परंतु फिर भी इसके खिलाफ देश में हिसंक प्रदर्शन, आगजनी व लोग सड़कों पर उतरकर सरकार के इस फैसले का विरोध कर रहे हैं। विरोध प्रदर्शन (Citizenship Amendment Act Protest) की आग अब राजधानी दिल्‍ली और उत्‍तर प्रदेश में भी पहुंच गई है।

UP के 6 जिलों में धारा 144 लागू :

नागरिकता संशोधन कानून को लेकर मचे बवाल को देखते हुए वहां की प्रदेश सरकार द्वारा 'सहारनपुर, बरेली, अलीगढ़ , बुलंदशहर, कासगंज समेत आधा दर्जन जिलों में धारा 144 लागू कर दी है। साथ ही प्रशासन ने यह आदेश भी दिए कि, इन जिलों में धारा 144 का सख्ती से पालन किया जाए। वहीं, सहारनपुर, अलीगढ़ और मेरठ में तो हालात बेकाबू देखते हुए इंटरनेट सेवा भी बंद करा दी गई एवं गृह विभाग ने इन जिलों के जिलाधिकारी व एसपी को सतर्क रहने को कहा है। साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

Citizenship Amendment Act Protest

दिल्ली के सभी स्कूल बंद :

वहीं, दिल्ली के जामिया में हिंसा के मद्देनजर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया द्वारा सोमवार को ओखला, जामिया, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी और मदनपुर खादर इलाके के सभी स्कूल बंद रखने की घोषणा की। साथ ही हिंसा प्रदर्शन के बाद से ही दिल्ली में 14 मेट्रो स्टेशन बंद करने पड़े, थे, जो आज सुबह फिर शुरू कर दिए गए।

बता दें कि, नागरिकता कानून के विरोध में जामिया मिलिया इस्लामिया और जेएनयू के छात्रों ने रविवार को बड़े स्तर पर हिंसक प्रदर्शन करते हुए कई बसों को आग के हवाले किया, जिसके बाद कई छात्रों को हिरासत में ले लिया। वहीं जामिया प्रशासन का आरोप है कि, पुलिस कैंपस के अंदर घुस गई और छात्रों और वहां काम करने वाले स्टाफ को पीटा।

5 जनवरी तक यूनिवर्सिटी बंद :

वहीं, दिल्ली में जामिया मिलिया इस्लामिया के पास हुए विरोध प्रदर्शन के तुरंत बाद अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) के छात्रों ने भी कैंपस के गेट पर बिल का जमकर विरोध किया, इस दौरान प्रदर्शनकारी छात्रों की पुलिस के साथ झड़प भी हुई थी, तो पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस और वॉटर कैन का इस्तेमाल किया। इसके साथ ही विश्वविद्यालय प्रशासन ने तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए यूनिवर्सिटी को 5 जनवरी 2020 तक बंद करने का आदेश दिया है।

क्यों हो रहा विरोध :

यह बिल लाेेेेेेकसभा के बाद जैसे ही राज्यसभा से पास हुआ और मुसलमानों को भारत में नागरिकता प्राप्त न होने की बात सामने आई, तब से हर जगह इस बिल का 'उग्र विरोध प्रदर्शन' होना चालू हो गया है। इसके अलावा विपक्ष और देश में रहने वाले मुसलमान भी इस बिल को गलत मान रहे हैं, नागरिकता संशोधन बिल को लेकर पूरे देश में बबाल मचा हुआ है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT