Rahul Gandhi did not Appear in the Court
Rahul Gandhi did not Appear in the Court  Raj Express
उत्तर प्रदेश

राहुल गांधी विशेष अदालत में नहीं हुए पेश, केंद्रीय गृहमंत्री शाह पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी

Author : Deeksha Nandini

हाइलाइट्स :

  • राहुल गांधी ने नहीं कराया कोर्ट में बयान दर्ज।

  • केन्द्रीय चुनाव समिति की दिल्ली में बैठक का दिया हवाला।

Rahul Gandhi did not Appear in the Court : सुलतानपुर, उत्तर प्रदेश। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी शुक्रवार को विशेष कोर्ट में बयान दर्ज कराने के लिए हाजिर नहीं हुए है। विशेष अदालत में राहुल गांधी के अधिवक्ता काशी प्रसाद शुक्ल ने राहुल गांधी की केन्द्रीय चुनाव समिति की दिल्ली में बैठक का हवाला देते हुए दूसरे मौके की मांग की गई। कोर्ट ने सुनवाई के लिए 2 अप्रैल की तारीख नियत की है।

दरअसल, कोतवाली देहात थानाक्षेत्र के हनुमानगंज निवासी बीजेपी नेता विजय मिश्र ने राहुल गांधी के खिलाफ गृहमंत्री अमित शाह पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया। राहुल गांधी के खिलाफ 4 अगस्त 2018 को मानहानि का मामला दायर किया गया था। इस मामले में राहुल गांधी की जमानत कोर्ट से हो चुकी है जिसमें शुक्रवार को उनका बयान विशेष कोर्ट में दर्ज किए जाने के लिए तारीख नियत थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT