सपा नेता आजम खान की बिगड़ी तबीयत, अस्‍पताल में कराया गया भर्ती
सपा नेता आजम खान की बिगड़ी तबीयत, अस्‍पताल में कराया गया भर्ती  Social Media
उत्तर प्रदेश

सपा नेता आजम खान की बिगड़ी तबीयत, अस्‍पताल में कराया गया भर्ती

Sudha Choubey

लखनऊ, भारत। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के वरिष्ठ नेता और विधायक आजम खान (Azam Khan) के हेल्थ से जुड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि, आजम खान की तबीयत खराब हो गई है। उन्हें बुधवार देर रात सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, जिसके बाद उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सांस लेने में हो रही है दिक्कत:

बता दें कि, समाजवादी पार्टी के नेता मोहम्मद आजम खान को फेफड़ों का निमोनिया और सांस लेने में तकलीफ होने के कारण मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ के आईसीयू (ICU) में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। आवश्यक जांचों के बाद उनको क्रिटिकल केयर टीम की निगरानी में रखा गया है। उनकी तबीयत अभी स्थिर है। उन्हें मेडिकल ऑब्जर्वेशन में रखकर उनकी मॉनिटरिंग की जा रही है।

अस्पताल के डायरेक्टर ने जारी किया बयान:

मेदांता अस्पताल के डायरेक्टर ने गुरुवार को बयान जारी करते हुए बताया कि, बीते दिन बुधवार देर रात को समाजवादी पार्टी के नेता मोहम्मद आजम खान 74 वर्षीय, को फेफड़ों के निमोनिआ और सांस लेने में तकलीफ के कारण मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ के ICU में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था।

जानकारी के लिए बता दें कि, समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान बीते महीने 20 मई को 27 महीने के बाद सीतापुर जेल से जमानत पर रिहा हुए थे। सीतापुर जेल में भी आजम की दो बार तबीयत बिगड़ी थी। दोनों बार उन्हें लखनऊ के मेदांता में भर्ती कराया गया था। पिछले साल मई में आजम खान कोरोना संक्रमित भी हो गए थे।कोरोना के वक्त अस्पताल में उनकी हालत काफी गंभीर थी और उन्हें कई हफ्ते तक मेदांता अस्पताल में ही रहना पड़ा था। खराब सेहत के आधार पर आजम ने कई बार जेल से जमानत भी मांगी थी, लेकिन यूपी की अदालतों से उन्हें राहत नहीं मिली।

बताते चलें कि, आजम खान अभी उत्तर प्रदेश की रामपुर सीट से विधायक हैं। वह पूर्व में उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रह चुके हैं, कई बार रामपुर से ही विधायक भी चुने गए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT