सपा नेता आजम खान
सपा नेता आजम खान RE
उत्तर प्रदेश

सपा नेता आजम खान को सीतापुर जेल से ले जाया गया रामपुर की एमपी एमएलए कोर्ट

Sudha Choubey

हाइलाइट्स-

  • सपा नेता आजम खान को सीतापुर जेल से ले जाया गया रामपुर की एमपी एमएलए कोर्ट।

  • पड़ोसियों से मारपीट और प्रताड़ित करने के मामले में आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम की पेश होनी है।

  • अदालत में आज आजम खान के पड़ोसी पर हमले के मामले में फैसला आना है।

सीतापुर, उत्तर प्रदेश। समाजवादी पार्टी नेता आजम खान जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। बता दें, समाजवादी पार्टी नेता आजम खान को सीतापुर जिला जेल से रामपुर की एमपी एमएलए कोर्ट ले जाया गया है। एमपी एमएलए कोर्ट में आज होने वाली पेशी के लिए आजम खान को कई सुरक्षा के बीच वज्र वाहन से जेल कर्मियों और पुलिस सुरक्षा के बीच ले जाया गया है। बताया गया कि, पड़ोसियों से मारपीट और प्रताड़ित करने के मामले में आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम की पेश होनी है।

बता दें कि, पड़ोसी से मारपीट के मामले में आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खान की रामपुर की एमपी एमएलए कोर्ट में पेशी होनी है। इस मामले में आज फैसले की तारीख है। अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट द्वारा आजम खान, अब्दुल्ला आजम और आजम खान की पत्नी तजीन फातिमा को सात साल की सजा सुनाई गई थी। इसके बाद तीनों को जेल भेज दिया गया था। तजीन फातिमा रामपुर की जिला जेल मेंही बंद हैं, जबकि सुरक्षा कारणों से आजम खान सीतापुर और अब्दुल्ला आजम को हरदोई जेल शिफ्ट किया गया था, वे वहीं बंद हैं।

आपको बता दें कि, आज कोर्ट इस मामले पर अपना फैसला सुनाएगी। आजम खान पर पड़ोसी से मारपीट का ये मामला साल 2019 का है। आजम खान के खिलाफ उनके पड़ोसी मोहम्मद अहमद ने मुकदमा दर्ज कराया था और आरोप लगाए थे कि, उन्होंने आजम खां के घर के पास प्लाट खरीदा था। लेकिन आजम खान और उनके भाई इसपर कब्जा करना चाहते थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT