सपा नेता शिवपाल यादव का बड़ा बयान
सपा नेता शिवपाल यादव का बड़ा बयान  Raj Express
उत्तर प्रदेश

सपा नेता शिवपाल यादव का बड़ा बयान- जयंत चौधरी INDIA गठबंधन में बने रहेंगे और भाजपा को हराएंगे

Author : Priyanka Sahu

हाइलाइट्स :

  • जयंत चौधरी के एनडीए में शामिल होने की अटकलों के बीच शिवपाल यादव का बयान

  • शिवपाल यादव का दावा, जयंत चौधरी कहीं नहीं जा रहे हैं

  • भाजपा गुमराह कर रही है, वे (रालोद) INDIA गठबंधन में बने रहेंगे: शिवपाल यादव

उत्‍तर प्रदेश, भारत। रालोद नेता जयंत चौधरी के एनडीए में शामिल होने की अटकलों के बीच समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल यादव का हाल ही में एक बड़ा बयान सामने आया है। इस दौरान उन्‍होंने जयंत चौधरी को लेकर यह दावा किया है कि, जयंत चौधरी हमारे साथ है।

जयंत चौधरी कहीं नहीं जा रहे :

जयंत चौधरी के इंडिया गठबंधन से जाने एवं NDA में शामिल होने की अटकलों के बीच सपा महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए दावा किया कि, ''जयंत चौधरी कहीं नहीं जा रहे हैं। मैं जयंत सिंह को बहुत अच्छी तरह से जानता हूं। वे धर्मनिरपेक्ष लोग हैं। भाजपा सिर्फ गुमराह कर रही है, वे (रालोद) INDIA गठबंधन में बने रहेंगे और भाजपा को हराएंगे।''

बता दें कि, सूत्रों का दावा है कि जयंत चौधरी के नेतृत्व वाली पार्टी भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का हिस्सा हो सकती है। माना जा रहा है बीजेपी की ओर से जयंत चौधरी को दो से तीन सीटों को देने की पेशकश की गई है, इसके साथ ही एक राज्यसभा की सीट का भी ऑफर है। वहीं दूसरी तरफ रालोद मुखिया ने आने वाले दिनों में होने वाले दो बड़े कार्यक्रमों को भी रद्द कर दिया गया है, ऐसे में उनके इंडिया गठबंधन को छोड़ने की अटकलें और तेज हो गई हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT