Lord Laddu Gopal got Hurt
Lord Laddu Gopal got Hurt  Raj Express
उत्तर प्रदेश

'मेरे लड्डू गोपाल को चोट लग गई'.. कहकर रोते हुए अस्पताल पहुंचा युवक, डॉक्टर ने किया एडमिट

Author : Deeksha Nandini

हाइलाइट्स

  • शाहजहांपुर में एक युवा भक्त लड्डू गोपाल को लेकर पहुंचा अस्पताल।

  • डॉक्टर ने भगवान लड्डू गोपाल को एडमिट कर किया चेकअप।

Lord Laddu Gopal got Hurt : शाहजहांपुर। सुजानपुर गांव निवासी रिंकू नामक युवक ने रोते हुए अस्पताल पहुंचा, उसने डॉक्टर से रोते हुए कहा, मेरे लड्डू गोपाल को चोट लग गई, वो घायल हो गए जल्दी उनका इलाज कर दो ....। दरअसल, उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के खुटार क्षेत्र में एक युवक एम्बुलेंस में अपने लड्डू गोपाल का इलाज करवाने के लिए पहुंचा। युवक ने डॉक्टर को भगवान लड्डू गोपाल को चोट लगने की बात कही और उनका इलाज करने के लिए रोता रहा। इसके बाद डॉक्टर ने भी युवक के भक्ति भाव को देखते हुए लड्डू गोपाल को एडमिट कर लिया।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर अंकित वर्मा ने बुधवार को बताया कि, रिंकू की भगवान लड्डू गोपाल में अटूट आस्था है। रिंकू रोज की तरह भगवान लड्डू गोपाल को स्नान करवा रहा था। इसी दौरान उसके हाथ से भगवान लड्डू गोपाल की मूर्ति अचानक छूटकर जमीन पर गिर गई। भगवान लड्डू गोपाल को चोट लगने की बात कह कर उसने रोना शुरू कर दिया। इसके बाद उसने 108 नंबर पर फोन लगाकर एंबुलेंस बुलवा ली। भगवान लड्डू गोपाल का सरकारी अस्पताल में इलाज पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है।

लड्डू गोपाल का प्रतीकात्मक इलाज

एंबुलेंस पर तैनात स्वास्थ्य कर्मी यह देखकर हैरान रह गए की घायल होने वाला कोई व्यक्ति नहीं बल्कि भगवान लड्डू गोपाल की मूर्ति है। हालांकि स्वास्थ्य कर्मियों ने मूर्ति का चेकअप किया और ठीक होने की बात कही लेकिन इसके बावजूद रिंकू एंबुलेंस के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा। जहां पहुंचकर उसने जोर-जोर से रोना शुरू कर दिया और भगवान लड्डू गोपाल का इलाज करने की गुहार लगाता रहा। रिंकू की भगवान लड्डू गोपाल के प्रति भक्ति देखकर डॉक्टर ने बाकायदा लड्डू गोपाल को अस्पताल में भर्ती किया और उनका प्रतीकात्मक इलाज किया। इस दौरान अस्पताल के बाहर तमाम भक्तों की भीड़ लग गई। स्वास्थ्य कर्मियों ने लड्डू गोपाल को ठीक-ठाक बताकर वापस उसकी मां के साथ उसे घर भेज दिया। भगवान लड्डू गोपाल के प्रति अटूट आस्था और भगवान का सरकारी इलाज जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT