उत्तर प्रदेश के CM आवास को बम से उड़ाने की धमकी
उत्तर प्रदेश के CM आवास को बम से उड़ाने की धमकी Social Media
उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश के CM आवास को बम से उड़ाने की धमकी-सुरक्षा की चाक-चौबंद

Priyanka Sahu

उत्तर प्रदेश, भारत। उत्तर प्रदेश से हाल ही में ये खबर सामेन आई है, यहां यूपी के मुख्यमंत्री आवास को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है और यह धमकी डायल-112 पर फोन करके दी गई है। जैसे ही अधिकारियों को इस धमकी की जानकारी मिलते ही वहां हड़कंप मच गया।

कहां है यूपी के मुख्यमंत्री का आवास :

दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ के कालिदास मार्ग पर स्थित बंगले में रहते हैं। वहीं, कॉल सेंटर पर धमकी की बात सामने आने के बाद कालिदास मार्ग पर हाई अलर्ट कर दिया गया है और एहतियात के तौर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बता दें कि, कालिदास मार्ग पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा और कुछ अन्य मंत्रियों के भी सरकारी आवास हैं।

बताया गया है कि, लखनऊ के कालिदास मार्ग पर सुरक्षा बढ़ाए जाने के साथ-साथ बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड की मदद से छानबीन की जा रही है। इसके अलावा पुलिस इस बात का भी पता लगाने की कोशिश करने में जुटी हुई है कि, आखिर फोन करके धमकी देने वाला कौन है एवं ये फोन कहां से किया गया है। जब तक फोन कॉल की सच्चाई का सही नहीं चल जाता तब तक कालिदास मार्ग की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है।

यूपी के कई इलाकों में सुरक्षा बढ़ाने का आदेश :

इतना ही नहीं, मुख्‍यमंत्री आवास सहित यूपी के कई इलाकों में बम धमाके की धमकी के बाद पुलिस ने अलर्ट जारी कर सभी जगह सुरक्षा बढ़ाने का आदेश दिया गया है। साथ ही CM आवास पर डॉग स्क्वाड ने चेकिंग की है और आवास के अगल-बगल के वीआईपी इलाके में भी सघन चेकिंग शुरू कर दी गई।

बता दें कि, इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दी जा चुकी है। हालांकि, इस मामले में एटीएस ने आरोपी कामरान अमीन खान (25) निवासी मुंबई चूना भट्टी थानाक्षेत्र की न्यू महाडा कालोनी को गिरफ्तार किया था।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT