UP के CM योगी को मिली जानलेवा हमले की धमकी- साजिश की आशंका
UP के CM योगी को मिली जानलेवा हमले की धमकी- साजिश की आशंका Social Media
उत्तर प्रदेश

UP के CM योगी को मिली जानलेवा हमले की धमकी- साजिश की आशंका

Author : Priyanka Sahu

राज एक्‍सप्रेस। देश कोरोना महामारी के प्रकोप के चलते लॉकडाउन जारी है और इस दौरान यूपी में बस विवाद भी काफी चर्चा में बना है। इसी बीच अब चौंका देने वाली खबर सामने आई है कि, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी मिली हैं।

जी हां! हाल ही में ये खबर सामने आई कि, यूपी की योगी सराकर को व्हाट्सएप पर जानलेवा हमले का धमकी भरा मैसेज मिला है, इसके बाद से प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ हैं। तो वहीं साजिश की आशंका जताई जा रही है। इस बारे में पुलिस सूत्रों ने भी ये बताया कि, गुरूवार रात 00: 32 बजे यूपी 112 की हेल्पडेस्क के व्हाट्सएप्प नंबर 7570000100 पर मोबाइल नम्बर 8828453350 से धमकी भरे मैसेज के बाद सक्रिय पुलिस ने गोमतीनगर थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) को सौंप दी है।

व्हाट्सएप पर आये मैसेज में क्‍या लिखा?

दरअसल, व्‍हाट्सएप जो मैसेज किया गया उसमें CM योगी आदित्यनाथ को बम से मारने की धमकी दी गई है। व्‍हाट्सएप पर आये इस मैसेज में ये लिखा हुआ है-

''सीएम योगी को मैं बम से मारने वाला हूं, मुसलमान की जान का दुश्मन है वो।"

धमकी भरा मैसेज आने के बाद FIR दर्ज :

हालांकि, इस मैसेज के सामने आते ही व ये धमकी भरा मैसेज जिस नंबर से आया, पुलिस द्वारा उस नंबर के आधार पर FIR दर्ज कर ली गई है और इस संबंध में गोमतीनगर थाने के प्रभारी निरीक्षक धीरज कुमार ने भारतीय दंड संहिता की धारा 505 (1) (बी), 506, 507 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई है और उन्होंने ये भी बताया कि, मामले की जांच एसटीएफ को सौंपी गयी है और अधिकारियों ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की है। साथ ही अब रिकॉर्ड निकाला जा रहा है कि यह नंबर किसके नाम का है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT