मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ RE
उत्तर प्रदेश

आज 'मकर संक्रांति' के मौके पर CM योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना

Sudha Choubey

हाइलाइट्स-

  • देशभर में धूमधाम से मनाई जा रही मकर संक्रांति का त्यौहार।

  • सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना।

  • सीएम योगी आदित्यनाथ ने ब्रह्म मुहूर्त में चढ़ाई खिचड़ी।

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश। आज देशभर में मकर संक्रांति का त्योहार मनाया जा रहा है। ऐसे में आज मकर संक्रांति के मौके पर लोग संगम में स्नान कर रहे हैं। कल से ही श्रद्धालु गोरखनाथ मंदिर में खिचड़ी चढ़ा रहे हैं, लोग बड़ी आस्था के साथ खिचड़ी चढ़ा रहे हैं। वहीं, आज मकर संक्रांति के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की।

बता दें कि, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की और सभी प्रदेशवासियों को इस उत्सव की शुभकामनाएं दी। सीएम योगी ने ब्रह्ममुहूर्त पर पूरे विधि विदान के साथ भगवान गोरखनाथ जी को खिचड़ी चढ़ाई और मंगल कामना की। सीएम योगी की मकर संक्रांति पूजा की तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिसमें सीएम योगी भगवान गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाते हुए नज़र आ रहे हैं।

योगी आदित्यनाथ ने कही यह बात:

इस मुके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, "आज मकर संक्रांति का पावन पर्व है। मकर संक्रांति के अवसर पर मैं सभी श्रद्धालुओं को हृदय से बधाई और मंगलमय शुभकामनाएं देता हूं। जगतपिता सूर्य की उपासना का यह पावन पर्व उत्तर प्रदेश के साथ-साथ पूरे देश में अलग-अलग रूपों और नामों में मनाया जाता है।"

इससे पहले मुख्यमंत्री ने कहा कि, "लोक आस्था, समरसता और प्रकृति उपासना के महापर्व मकर संक्रांति के पावन अवसर पर पवित्र संगम में आस्था की डुबकी लगाने का सौभाग्य प्राप्त करने वाले सभी श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई। भगवान भास्कर सभी की मनोकामना पूर्ण करें। माँ गंगा-यमुना-सरस्वती की कृपा सभी पर बनी रहे।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT