उत्तर प्रदेश: कोरोना काल में लॉकडाउन पर योगी सरकार का नया फॉर्मूला
उत्तर प्रदेश: कोरोना काल में लॉकडाउन पर योगी सरकार का नया फॉर्मूला Social Media
उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश: कोरोना काल में लॉकडाउन पर योगी सरकार का नया फॉर्मूला

Author : Priyanka Sahu

उत्तर प्रदेश, भारत। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस PM मोदी की कोरोना हालात पर समीक्षा-दिल्ली से सीखें अन्य राज्य की सरकार के हालातों पर समीक्षा कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी राज्य की सरकारों को महामारी को काबू में करने की बात कही थी, इसी के एक दिन बाद आज रविवार को उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने अपने सरकारी आवास पर टीम-11 के साथ कोविड-19 के प्रभाव में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा की।

योगी सरकार ने खोजा नया फॉर्मूला :

इस दौरान कोरोना संक्रमण के प्रसार पर नियंत्रण करने के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने लॉकडाउन को लेकर नया फॉर्मूला खोजते हुए, अब अपने राज्य में कोरोना के संक्रमण काल तक हर हफ्ते में 2 दिन का लॉकडाउन करने का निर्णय लिया गया है। जी हां, मिनी लॉकडाउन के तहत यूपी में अब सिर्फ 5 दिन लॉकडाउन नहीं रहेगा यानी प्रदेश में फाइव डे वीक के तहत काम होगा, कार्यालय तथा बाजार खुले रहेंगे।

कोरोना की तेज रफ्तार को देखकर लिया यह फैसला :

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया- अभी स्वच्छता के लिए सरकार ने जिस तरह 55 घंटे की बंदी की है, वैसा ही प्रतिबंध हर शनिवार-रविवार को रहेगा। यह सावधानी कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखकर अपनाई जा रही है। शनिवार-रविवार को होने वाली बंदी से आर्थिक गतिविधियों को पूरी तरह मुक्त रखा जाएगा। यह कदम शारीरिक दूरी बनाए रखने के लिए उठाया जा रहा है।

2 दिन की साप्ताहिक बंदी में चलेगा यह विशेष कार्यक्रम :

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने अपने सरकारी आवास पर कोविड-19 के प्रभाव में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा के अवसर पर यह निर्देश भी दिए हैं।

  • कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत अब प्रदेश में अग्रिम आदेश तक सभी बाजार सोमवार से शुक्रवार तक खुलेंगे।

  • सभी जगह शनिवार व रविवार को साप्ताहिक बंदी रहेगी।

  • साप्ताहिक बंदी के दौरान प्रदेश में सभी बाजारों की स्वच्छता एवं सैनिटाइजेशन के लिए विशेष कार्यक्रम चलेगा।

  • इसके साथ औद्योगिक इकाइयों को शनिवार व रविवार को अपने यहां सेनिटाइजेशन का कार्य कराने के निर्देश दिए गए हैं।

  • इस दौरान सभी कोविड अस्पतालों में ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।

  • इसके साथ वर्तमान में चल रहे निर्माण कार्य जैसे एक्सप्रेस-वे, डैम इत्यादि तथा बाढ़ के दृष्टिगत तटबन्धों की मरम्मत के कार्य सोशल डिस्टेंसिंग के साथ निरन्तर किए जाएं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT