राखी बांधने जा रही दो बहनों की सड़क हादसों में मौत
राखी बांधने जा रही दो बहनों की सड़क हादसों में मौत Social Media
उत्तर प्रदेश

राखी बांधने जा रही दो बहनों की सड़क हादसों में मौत

News Agency

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में अपने भाइयों को राखी बांधने जा रही दो बहनों की सड़क हादसों में मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को बताया कि भाई को राखी बांधने मायके जा रही महिला मोटरसाइकिल से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। पति ने उसे अस्पताल पहुंचाया। वहां उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। उसकी पहचान जिले के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के खजुरिया निवासी सीमा के रूप में हुयी है। वह गांव के प्राथमिक विद्यालय में भोजन बनाने का काम करती थीं। शुक्रवार को वह पति कमलेश के साथ अपने भाई को राखी बांधने पडरौना कोतवाली क्षेत्र के सपहा गिदहा जा रही थीं।

पति-पत्नी पडरौना कोतवाली क्षेत्र के बंधू छपरा गांव के पास पहुंचे। तभी उनकी बाइक बालू में फिसलकर अनियंत्रित हो गई। सड़क पर बाइक सहित गिरने से रसोइया के सिर में चोट लग गई। आसपास के लोगों की मदद से पति कमलेश पत्नी को जिला अस्पताल ले गए। वहां इलाज के दौरान महिला मौत हो गई। उसके बाद परिजन उनके शव को घर ले गए और पनियहवा स्थित नारायणी नदी घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया।

दूसरी घटना जिले के तमकुहीराज थाना क्षेत्र स्थित गाजीपुर गांव के पास हुयी। इसमें तमकुहीराज समउर मार्ग पर ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घटनास्थल पर मौजूद लोग उसे तकमुही सीएचसी पर ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना शुक्रवार की सुबह आठ बजे हुई। मृतका की पहचान सेवरही थाना क्षेत्र के रकबा दुलमा पट्टी स्थित बलूही निवासी सुभावती देवी (40 वर्ष) के रूप में हुयी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT