UP 10th-12th Board Results 2020
UP 10th-12th Board Results 2020 Priyanak Sahu -RE
उत्तर प्रदेश

UP 10th-12th Board Results 2020: टॉपर्स को सरकार देगी ये बड़ा इनाम

Priyanka Sahu

UP 10th-12th Board Results 2020: देश में कोरोना वायरस की महामारी के संकटकाल के बीच उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने दसवीं और बारहवीं परीक्षा देने वाले छात्रों का इंतजार अब खत्‍म हुआ, क्‍योंकि आज 27 जून को यूपी बोर्ड 2020 के रिजल्‍ट जारी हो गए हैं।

लोक भवन में उप मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री डॉ. दिनेश शर्मा द्वारा आज दोपहर 12:30 बजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर रिजल्ट जारी किए गए, इस साल परीक्षा में 74.63% छात्र-छात्राएं पास हुए हैं। सभी विद्यार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए 10वीं और 12वीं के नतीजे देख सकते हैं।

दसवीं और बारहवीं कक्षा में कुल 51,30,481 परीक्षार्थी शामिल हुए। दसवीं कक्षा में 27,44,976 परीक्षार्थी और बारहवीं कक्षा में 23,85, 505 परीक्षार्थी शामिल रहे थे। पिछले वर्षों की तुलना इस वर्ष परिणाम अच्छा रहा।
शिक्षा मंत्री डॉ. दिनेश शर्मा

10वीं और 12वीं की टॉपर लिस्ट :

यूपी बोर्ड 12वीं की टॉपर लिस्ट भी आ गई है। इसके अलावा यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की टॉपर लिस्ट भी आ गई है। 10वीं में इस बार रिया जैन ने टॉप किया है। तो वहीं 12वीं में बागपत के अनुराग मलिक ने परीक्षा में टॉप किया है। यहां देखें टॉपर का नाम-

10वीं के टॉपर्स :

  • रिया जैन – 96.67 %

  • अभिमन्यु वर्मा – 95.83 %

  • योगेश प्रताप सिंह – 95.33 %

  • गौरव – 94.83%

  • शोभित कुमार – 94.83 %

  • शिवानी वर्मा – 94.83 %

  • नितीश कुमार – 94.67 %

  • अंशिका बघेल – 94.67%

  • हिमांशी विश्वकर्मा – 94.67%

  • ऋषभ सिंह – 94.50%

  • उज्जवल तोमर – 94.50%

  • निशांत पटेल – 94.50%

  • दीक्षा पांडेय – 94.50%

  • अर्पित यादव – 94.33%

  • अर्पित वर्मा – 94.33%

  • काजल – 94.33%

  • आस्था श्रीवास्तव – 94.33%

  • दीपिका – 94.33%

  • नमन – 94.17%

  • अंकित अग्निहोत्री – 94.17%

  • आकाश रावत – 94.17%

  • श्रृष्टि – 94.17%

  • भान्वी द्विवेदी – 94.17%

  • शोभित वर्मा – 94%

  • रौशन चौरसिया – 94%

  • अंकुश दूबे – 94%

  • आकाश कुशवाहा – 94%

  • अलीशा अंसारी – 94%

  • गार्गी यादव – 94%

  • अर्शद इकबाल – 93.83%

  • वैशाली शर्मा – 93.83%

  • अर्शिमा शेख – 93.83%

  • अल्का सिंह के 93.83%

12वीं के 10 टॉपर्स :

  1. अनुराग मलिक के 97%

  2. प्रांजल सिंह के 96 %

  3. उत्‍कर्ष शुक्‍ला के 94.80 %

  4. वैभव द्विवेदी के 94.40 %

  5. आकांक्षा के 94 %

  6. गरिमा कौशिक के 93.80 %

  7. पूजा मौर्य के 93.60 %

  8. अंकुश राठौर के 93 %

  9. मनु मिश्रा के 93 %

  10. आशीष कुमार के 92 %

टॉपर्स को सरकार देगी इनाम :

यूपी सरकार द्वारा टॉपर्स को लैपटॉप देने की घोषणा की है।

इसके अलावा दसवीं और बारहवीं कक्षा के टॉपर्स विद्यार्थियों को सरकार एक लाख रुपये की सहायता राशि भी देगी।

यूपी बोर्ड में 10वीं और 12वीं में टॉप करने वाले 20-20 छात्र-छात्राओं के घर तक सरकार शानदार पक्की सड़क बनाएगी।

इसके साथ ही सड़क का नाम भी मेधावी छात्र-छात्राओं के नाम पर रखा जाएगा।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT