धार्मिक स्थलों से हटाए गए 4,258 लाउडस्पीकर
धार्मिक स्थलों से हटाए गए 4,258 लाउडस्पीकर Social Media
उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा एक्शन: धार्मिक स्थलों से हटाए गए 4,258 लाउडस्पीकर

Sudha Choubey

उत्तर प्रदेश, भारत। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार द्वारा जारी किए गए निर्देश के तहत मंदिर-मस्जिदों सहित धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाए जा रहे हैं। पिछले कई दिनों से लगातार तमाम धार्मिक स्थलों से या तो लाउडस्पीकर को हटाया जा रहा है या फिर उनकी आवाज को कम किया जा है।

उत्तर प्रदेश में अब तक 4,258 लाउडस्पीकर को हटा दिया गया है, वहीं 28,168 लाउडस्पीकर की आवाज को तय मानकों के हिसाब से कम कर दिया गया है। इसकी जानकारी उत्तर प्रदेश के ADG (क़ानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने दी है।

बता दें कि, उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश के बाद मंदिर-मस्जिदों सहित धार्मिक स्थलों से अतिरिक्त लाउडस्पीकर को हटाया जा रहा है। अलाउद्दीन पुर की बड़ी मस्जिद और शिव मंदिर से सहमति से अतिरिक्त लाउडस्पीकर हटा दिए गए हैं। कई जगह लाउडस्पीकरों की आवाज कम कर दी गई।

उत्तर प्रदेश के ADG ने कही यह बात:

उत्तर प्रदेश के ADG (क़ानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने इस मामले में बताया कि, "उत्तर प्रदेश में अब तक 4,258 लाउडस्पीकर हटाए गए हैं और निर्धारित मानकों के अनुसार 28,186 की आवाज़ कम की गई है।"

लखनऊ में हटाए गए इतने लाउडस्पीकर:

जानकारी के लिए बता दें कि, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में विभिन्न धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाए जा रहे हैं। लखनऊ जोन में विभिन्न धार्मिक स्थलों से 912 लाउडस्पीकर हटाए गए और 6400 लाउडस्पीकरों की आवाज मापदंडों के अनुसार कम कर दी गई।

आपको बता दें कि, पिछले दिनों उत्तर परदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने धार्मिक स्थलों पर तेज आवाज में बजाए जा रहे लाउडस्पीकर को लेकर निर्देश जारी किए थे। इन निर्देशों के अनुसार, लाउडस्पीकर की आवाज तय मानकों के हिसाब से चलाने को कहा गया था। लाउडस्पीकर की आवाज धार्मिक परिसर से बाहर नहीं आनी चाहिए। इसके अलावा अब लाउडस्पीकर बजाने के लिए पहले परमिशन लेनी होगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT