विकास का एनकाउंटर सही या फेक-योगी का SC में हलफनामा दायर
विकास का एनकाउंटर सही या फेक-योगी का SC में हलफनामा दायर Social Media
उत्तर प्रदेश

कानपुर कांड में विकास का एनकाउंटर सही या फेक-योगी का SC में हलफनामा दायर

Priyanka Sahu

उत्तर प्रदेश, भारत। उत्तर प्रदेश के कानपुर कांड को लेकर दुर्दांत अपराधी विकास दुबे और उसके साथियों के एनकाउंटर के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिकाओं पर आज शुक्रवार को सुनवाई हुई, इस दौरान विकास दुबे का एनकाउंटर सही या फेक इस बारे में उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपनी दलील दी है, जिसमें कहा गया है कि, ये सभी एनकाउंटर सही थे और इन्हें फर्जी करार नहीं दिया जा सकता है।

हलफनामे में योगी सरकार का दावा :

विकास दुबे एनकाउंटर मामले को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर किया है, जिसमें उनका कहना है कि, ''इस पूरे मामले की जांच के लिए आयोग का गठन किया जा चुका है। विकास दुबे एक 'खूंखार गैंगस्टर' था, जिसने आठ पुलिसकर्मियों की बेरहमी से हत्या की थी। एनकाउंटर को लेकर लोगों में कई तरह की गलत धारणा है।''

इसके अलावा योगी सरकार ने अपने हलफनामे में ये भी कहा कि, बारिश और तेज गति के कारण वाहन पलट गया था, वाहन में सवार पुलिस कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। विकास दुबे ने घायल कर्मियों में से एक से पिस्तौल छीन ली, उसे आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया, लेकिन उसने ऐसा करने से इंकार कर दिया और पुलिस पर गोलीबारी की तो उस पर गोली चलाई पड़ी।

एनकाउंटर के बाद SC की गाइडलाइन का पालन :

यूपी पुलिस ने कहा है कि, एनकाउंटर के मामले में सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का पूरी तरह पालन किया गया है। एनकाउंटर के बाद सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के मुताबिक़, यूपी सरकार ने हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज का न्यायिक आयोग गठित किया है, जो कि एनकाउंटर की जांच कर रहा है। इसके साथ ही 24 घंटे के भीतर मामले की सूचना मानवाधिकार आयोग को भी दे दी गई थी, जांच के लिए SIT का गठन किया गया है।

इसके साथ ही यूपी पुलिस ने दुबे के ख़िलाफ़ दर्ज सभी आपराधिक मामलों की सूची भी कोर्ट को दी है एवं एनकाउंटर के समय घटनास्थल पर पलटी पुलिस की गाड़ी की फ़ोटो, विकास दुबे के शव की फ़ोटो, विकास दुबे ने जिन 8 पुलिस वालों की हत्या की, उनके शवों की फ़ोटो कोर्ट में जमा की है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT