आजमगढ़ में एक लकड़ी के गोदाम में लगी भीषण आग
आजमगढ़ में एक लकड़ी के गोदाम में लगी भीषण आग Social Media
उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश: आजमगढ़ में एक लकड़ी के गोदाम में लगी भीषण आग

Sudha Choubey

हाइलाइट्स-

  • उत्तर प्रदेश में आग लगने की घटना

  • आजमगढ़ में एक लकड़ी के गोदाम में लगी भीषण आग

  • आग बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद है

  • आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है

आजमगढ़, भारत। इन दिनों रोजाना किसी न किसी राज्य से आग लगने की घटना सामने आ रही है। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से सामने आया है। आग लगने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

मिली जानकारी के अनुसार, आजमगढ़ के अरबी यूनिवर्सिटी जामियातुल अशरफिया मुबारकपुर के खाना बनाने के लिए रखी लकड़ी के गोदाम में आज रविवार सुबह भीषण आग गई। यूनिवर्सिटी के हजारों छात्र बाल्टी लेकर आग बुझाने में जुट गए हैं। जब तक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचती, तब तक करीब 10 लाख की लकड़ी जलकर राख हो गई।

जानकारी के मुताबिक, बीती रात भोजन बनने के बाद कोई चिंगारी उस लकड़ी के गोदाम में चली गई। वह चिंगारी धीरे-धीरे बढ़ती गई और आग का विकराल रूप ले लिया। सूचना मिलते ही इसकी जानकारी प्रशासन और दमकल विभाग को दी गई। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। इस आग में 10 लाख रुपये की लकड़ियां जलकर खाक हो गईं।

बताते चलें कि, बीते दिन दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के एक इन्वर्टर में अचानक आग लग गई, जिससे यहां हड़कंप मच गया। सफदरजंग अस्पताल में आग लगने की सूचना दमकल विभाग को फौरन दी गयी। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पा लिया।घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करे-

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT