Uttar Pradesh Lockdown Till 27 March
Uttar Pradesh Lockdown Till 27 March Priyanka Sahu -RE
उत्तर प्रदेश

अगले तीन दिनों तक अब पूरा UP लॉकडाउन-कर्फ्यू की भी संभावना

Author : Priyanka Sahu

राज एक्‍सप्रेस। एक वायरस के कारण दुनियाभर के लोग परेशान हैं, क्‍योंकि 'कोरोना वायरस' से अधिकतर प्रदेश लॉकडाउन है और सभी अपने घरों में है। अब हाल में उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये कुछ निर्देश दिए हैं।

3 दिनों तक सभी जिले लॉकडाउन :

दरअसल, CM योगी ने आने वाले 3 दिनों यानी 25 से 27 मार्च तक राज्‍य के सभी 75 जिलों को लॉकडाउन किए जाने का ऐलान किया है, साथ ही UP में कर्फ्यू लगने की भी संभावना है। इसके अलावा यूपी की सीमाएं पूरी तरह सील कर दी गई हैं।

जरूरत पड़ने पर संवेदनशील इलाकों में कर्फ्यू लगाया जा सकता है और इसका अधिकार डीएम को दे दिया गया है।
मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ

CM योगी ने लोगों से की अपील :

  • उत्‍तर प्रदेश में एक साथ 2 से ज्‍यादा लोग खड़े नहीं हों।

  • जरूरत के सामान सब्‍जी मंडी, डेयरी की दुकान पर भी भीड़ न लगाएं।

  • आपके ऑफिस बंद हैं तो अपने गांव नहीं लौटें, जो लोग जहां हैं, वहीं रहें।

  • एक स्‍थान पर 2 से अधिक लोग एकत्र न हों, इसके अलावा लोगों की मदद के लिए वालेंटियर्स तैयार किए जाएंगे।

  • इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता से भयभीत न होने की भी अपील की है।

मुख्यमंत्री योगी ने ये भी कहा है कि, ''आवश्यक चीजों की बिल्कुल भी कमी नहीं होने दी जाएगी, अनावश्यक मास्क न लगाएं...दवा की दुकानें खुली रहेंगी। लॉकडाउन से जरूरी सुविधाएं बिल्कुल भी प्रभावित नहीं होंगी।''

बता दें कि, इससे पहले सिर्फ 25 मार्च तक के लिए 18 जिलों में लॉकडाउन किए जाने का निर्णय लिया था, लेकिन अब इसे बढ़ाकर अब प्रदेश के सभी जिलों को लॉकडाउन करने का फैसला किया गया है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT