Uttar Pradesh
Uttar Pradesh RE
उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश: माफिया अतीक अहमद से जेल में मिलने वाली शबाना अब UP पुलिस के राडार पर

Raj News Network

अतीक अहमद को लेकर रोज नए नए खुलाशे किये जा रहे है| इस बीच अतीक को लेकर एक और खुलाशा सामने आया है की साबरमती जेल में अतीक से मिलने एक महिला अक्सर आया करती थी| इस महिला का नाम शबाना बताया जा रहा है| शबाना उमेश पाल शूटआउट से पहले भी कई बार अतीक से मिलने जेल मे आ चुकी है|

कौन है शबाना ? क्या है उसका अतीक के साथ सम्बन्ध

शबाना जो की प्रयागराज की करेली की रहने वाली है | शबाना माफ़िया अतीक अहमद की काफी ज्यादा करीब थी। अतीक अहमद ने प्रयागराज में शबाना को एक घर दे रखा था। यह भी बात सामने आई है कि शबाना अतीक के परिवार की नहीं है। बता दे की साबरमती के साथ ही देवरिया, बरेली और प्रयागराज की जेलों में भी शबाना अतीक अहमद से मिलने आती थी।

अतीक की बेगम शाइस्ता से जुड़े लोग अब इडी के रडार पर

शाइस्ता परवीन से जुड़े 6 लोग ईडी के रडार पर हैं। ईडी को 50 से ज्यादा बैंक खातों की डिटेल्स मिली है जिसके जरिए परिवारवाले मनी लॉन्ड्रिंग कर रहे थे। 10 से ज्यादा ऐसे बैंक अकाउंट्स को फ्रीज कर दिया गया है जबकि बाकी बैंक अकाउंट्स को भी फ्रीज करने की तैयारी है। ईडी को शक है कि इन बैंक अकाउंट्स के जरिए मौजूदा समय में भी शाइस्ता की मदद की जा रही है।

शाइस्ता प्रवीण का उमेश पाल हत्याकाण्ड में भी था हाथ

बता दे की पुलिस ने अतीक के साथ शाइस्ता को भी उमेश पाल हत्याकांड का दोषी माना था|अतीक और उसके बेटे के जेल जाने के बाद शाइस्ता ने गैंग संभाला था|

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT