काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर की भव्यता से अभिभूत हुए उपराष्ट्रपति
काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर की भव्यता से अभिभूत हुए उपराष्ट्रपति Social Media
उत्तर प्रदेश

काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर की भव्यता से अभिभूत हुए उपराष्ट्रपति

News Agency

वाराणसी। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू एवं उनकी पत्नी एम उषा नायडू ने शनिवार को उत्तर प्रदेश प्रवास के दौरान वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर में विधिवत दर्शन पूजन कर इस अनुभव को अभिभूत करने वाला बताया। उपराष्ट्रपति ने सुबह मंदिर परिसर में पहुंच कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर नये सिरे से जीर्णोद्धार किये गये काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर में बाबा की आरती उतार कर विधिवत दर्शन पूजन किया। इस दौरान नयी रंगत में उभरे काशी विश्वनाथ धाम कॉरीडोर को वह निहारते रहे।

उपराष्ट्रपति ने मंदिर परिसर में भारत माता के आदमकद प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर अपना शीश नवाया। दर्शन पूजन के लिए पहुंचे राष्ट्रपति एवं उनकी पत्नी श्री काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर को भी देख अभिभूत हुए। उपराष्ट्रपति ने बाबा से देश में सुख शान्ति और लोक कल्याण की कामना की। दरबार में दर्शन पूजन के बाद उपराष्ट्रपति ने काशी विश्वनाथ धाम के भव्य विस्तारित स्वरूप का अवलोकन भी किया। इस दौरान धाम की छटा और सुंदरता देख उपराष्ट्रपति और उनकी पत्नी आहृलादित नजर आए।

उपराष्ट्रपति ने मौजूद अफसरों से धाम के बारे में जानकारी ली और कहा कि अकल्पनीय है धाम। इस दौरान उपराष्ट्रपति को बाबा श्री काशीविश्वनाथ के प्रतिमा का स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। उन्होंने इसे अभिभूत करने वाला अनुभव बताते हुए ट्वीट कर कहा, ''आज काशी में धर्मपत्नी सहित बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद लिया।'' इसके बाद उपराष्ट्रपति ने काशी के कोतवाल श्री काल भैरव मंदिर में भी विधिवत दर्शन पूजन किया बाबा की आरती उतारी।

नायडू अपने दो दिवसीय वाराणसी दौरे के अंतिम बाबा विश्वनाथ और भगवान काल भैरव की पूजा अर्चना के बाद पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति उपवन भी गये। उपवन में स्थापित पंडित दीनदयाल उपाध्याय की गगनचुंबी विशाल प्रतिमा के चरणों पर पुष्पांजलि अर्पित कर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये। इस दौरान उन्होंने स्मृति उपवन में पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन चरित्र पर आधारित थ्रीडी पिक्चर का भी अवलोकन किया। इस अवसर पर उपराष्ट्रपति को पंडित दीनदयाल उपाध्याय के प्रतिमा को स्मृति चिन्ह के रूप में भेट किया गया। इस दौरान उन्होंने विजिटर बुक में अपना संदेश भी लिखा।

इस दौरान उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल और आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर मिश्र दयालु के अलावा वाराणसी के मंडल आयुक्त दीपक अग्रवाल एवं जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा भी मौजूद रहे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT