उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ social media
उत्तर प्रदेश

विधानसभा में गरजे योगी, माफियाओं को मिट्टी में मिला देंगे

Author : Shravan Mavai

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल और उसके गनर की हत्या के बाद उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि माफियाओं को मिट्टी में मिला दूंगा। सीएम योगी ने कहा कि समाजवादी पार्टी के सहयोग से अतीक अहमद सांसद बना।

कानून व्यवस्था को लेकर विधानसभा में सीएम ने कहा कि जिस अतीक अहमद के खिलाफ पीड़ित परिवारों ने मुकदमा दर्ज कराया। इस दौरान सीएम ने कहा कि माफियाओं को मिट्टी में मिला देंगे। उन्होंने कहा कि हमने अतीक की कमर तोड़ने का काम किया है।

विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि ये पेशेवर माफियाओं और अपराधियों को सरपरस्त हैं। सीएम ने कहा कि इनके रग-रग में अपराध भरा हुआ है। पूरा उत्तर प्रदेश इस बात को अच्छे से जानता है। समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए सीएम योगी बोले उस माफिया को आपने विधायक बनाया बाद में सांसद बनाया। ये चोरी और सीनाजोरी करने का काम कर रहे हैं। विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अतीक अहमद के खिलाफ जिस परिवार ने मुकदमा दर्ज कराया है, वह अतीक अहमद समाजवादी पार्टी से पोषित है। आपने पहले अपराधियों को माला पहनाई और अब सदन में दोषारोपण कर रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT