उत्तराखंड के CM धामी
उत्तराखंड के CM धामी  Social Media
भारत

उत्तराखंड के CM धामी ने पुलिस लाइन के प्रशासनिक भवन और आवासों का किया शिलान्यास

Priyanka Sahu

उत्तराखंड, भारत। उत्तराखंड के देहरादून में आज मंगलवार को प्रशासनिक भवन, क्वार्टर गार्ड और पुलिस लाइन के बैरक के शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी भाग लिया।

पुलिस लाइन के प्रशासनिक भवन और आवासों का शिलान्यास होने पर पुलिस परिवार को बधाई :

इस दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस लाईन देहरादून के प्रशासनिक भवन, क्वार्टर गार्ड एवं बैरक का शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित किया और पुलिस परिवार को बधाई देते हुए कहा कि, "आज पुलिस लाइन के प्रशासनिक भवन और आवासों का शिलान्यास होने पर पुलिस परिवार को बधाई।"

पुलिसकर्मियों को मिल सकेगी बेहतर सुविधा :

इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने संबोधन में आगे यह भी बताया कि, "हमने सरकार की ओर से यह मूल मंत्र रखा है कि, जिस योजना का शिलान्यास होगा, उसका लोकार्पण भी होगा। पुलिस लाइन के प्रशासनिक भवन और आवासों के निर्माण से पुलिसकर्मियों को बेहतर सुविधा मिल सकेगी।"

पुलिसकर्मियों के लिए बनने वाला भवन उच्च गुणवत्ता का बनना चाहिए, निर्माण एजेंसियां व uttarakhand cops इस पर विशेष ध्यान दें, ज़रूरत पड़ी तो इसके बजट में बढ़ोतरी की जाएगी।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

चार धाम यात्रा को लेकर बोले CM धामी :

इसके अलावा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चार धाम यात्रा का जिक्र करते हुए यह बात भी कही कि, "चार धाम यात्रा (Char Dham Yatra) को लेकर बहुत चुनौतियां थी, व्यस्थापन से अधिक यात्री केदारनाथ पहुंचे थे, लेकिन हमारे नोडल विभागों ने बेहतर तरीक़े से यात्रा का संचालन कराया।"

साथ ही उन्होंने यह भी कहा- कोरोना काल में आप लोगों ने 'मिशन हौसला’ के तहत जरूरतमंदों को सहायता प्रदान की। अभी चारधाम यात्रा चल रही है और उसमें भी आपकी बड़ी भूमिका है जो आप अच्छे से निभा रहे हैं। इसी का परिणाम है कि शुरूआत में चुनौतियों के बावजूद यात्रा बहुत अच्छे से चल रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT