Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami Statement
Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami Statement RE
उत्तराखंड

वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन 2023 पर बोले CM बघेल- समिट में बड़ी संख्या में लोग आने वाले हैं

Sudha Choubey

हाइलाइट्स-

  • वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन 2023 को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिया बयान।

  • मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा- समिट में बड़ी संख्या में लोग आने वाले हैं।

  • उत्तरकाशी में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर पुष्कर सिंह धामी ने दिया बयान।

हरिद्वार, उत्तराखंड। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हाल ही में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि, समिट में बड़ी संख्या में लोग आने वाले हैं। पुष्कर सिंह धामी ने इसके अलावा उत्तरकाशी में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर भी बयान दिया है।

पुष्कर सिंह धामी ने कही यह बात:

वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन 2023 पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि, " 8-9 दिसंबर को होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में बड़ी संख्या में लोग आने वाले हैं। हमने उत्तराखंड की GST बढ़ाने के लिए ये काम शुरू किया है, इससे हमारे यहां उद्योग बढ़ेंगे और राज्य के युवाओं को रोजगार मिलेगा। पीएम मोदी की प्रेरणा से ये काम हो रहा है।"

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आगे कहा कि, "रेस्क्यू ऑपरेशन अपने अंतिम चरण में है। पीएम मोदी लगातार मजदूरों के बारे में पूरी जानकारियां लेते हैं और समाधान पर चर्चा करते हैं। केंद्र और राज्य सरकार की सभी एजेंसियां ​​मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए काम कर रही हैं। हमें उम्मीद है कि, जल्द ही यह ऑपरेशन पूरा होगा और सभी मजदूर बाहर आ जाएंगे।"

महमूद अहमद ने कही यह बात:

वहीं, सिल्कयारा सुरंग बचाव पर अतिरिक्त सचिव तकनीकी, सड़क और परिवहन महमूद अहमद ने कहा कि, "बरमा ड्रिलिंग मशीन को फिर से जोड़ दिया गया है। वेल्डिंग के बाद एक नया पाइप डाला जाएगा, जिसकी प्रक्रिया में दो घंटे लगेंगे। दो घंटे के बाद, हम पाइप को अंदर धकेलेंगे (सुरंग के अंदर)। मुझे आशा है कि, हमें किसी बाधा का सामना नहीं करना पड़ेगा।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT