PM पुष्‍कर सिंह धामी
PM पुष्‍कर सिंह धामी Raj Express
उत्तराखंड

केंद्र की सरकार ने मजदूरों के कल्याण के लिए श्रम कानूनों में बदलाव किए हैं: CM पुष्‍कर सिंह धामी

Priyanka Sahu

हाइलाइट्स :

  • देहरादून में CM पुष्कर सिंह धामी 'आदर अभिनन्दन, आभार-मिशन सिलक्यारा' कार्यक्रम में शामिल हुए

  • CM पुष्कर ने कहा, बाबा बौखनाथ की कृपा से ही सिलक्यारा टनल रेस्क्यू ऑपरेशन सफल हुआ

  • आज प्रधानमंत्री के नेतृत्व में गरीबों का कल्याण हो रहा है: CM पुष्कर सिंह धामी

उत्तराखंड, भारत। उत्तराखंड के देहरादून में आज रविवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 'आदर अभिनन्दन, आभार-मिशन सिलक्यारा' कार्यक्रम में शामिल हुए और कार्यक्रम को संबोधित किया।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 'आदर अभिनन्दन, आभार-मिशन सिलक्यारा' कार्यक्रम को संबोधित कर कहा- इस कार्यक्रम में आए हुए आप सभी लोगों का मैं हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करता हूं। बाबा बौखनाथ की कृपा से ही सिलक्यारा टनल रेस्क्यू ऑपरेशन सफल हुआ। मैं सिलक्यारा टनल रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान वहां फंसे श्रमिकों का अभिनंदन करता हूं, जिन्होंने 17 दिन तक अंदर रह कर हिम्मत से काम लिया। 12 नवंबर को घटना के बाद से ही लगता था कि सभी मजदूर जल्द ही बाहर आ जायेंगे। प्रधानमंत्री जी भी लगातार ऑपरेशन के बारे में पूछते थे। उन्होंने पीएमओ के सभी अधिकारियों को सिलक्यारा भेज दिया।

हमारी केंद्र की सरकार ने मजदूरों के कल्याण के लिए श्रम कानूनों में भी बदलाव किए हैं। उनके लिए श्रम सुविधा पोर्टल शुरू किया गया है। आज हर श्रमिक को आइडेंटिटी नंबर दिया जा रहा है। आज अंत्योदय के कल्याण के लिए योजनाएं बन रही हैं। सभी योजनाओ में पारदर्शिता है। प्रधानमंत्री जी के "सबका साथ सबका विकास और सबका प्रयास" के ध्येय वाक्य को धरातल पर उतारा जा रह है।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

आगे उन्‍होंने यह भी कहा कि, मैं स्वयं को आप की तरह मानता हूं और सोचता हूं कि कैसे आपकी तरह श्रम कर अपने राज्य को आगे ले जा सकूं। पूर्व की सरकारों ने गरीबी समाप्त करने के लिए कई नारे दिए, लेकिन गरीबी नहीं हटी। आज प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में गरीबों का कल्याण हो रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT