CM पुष्‍कर सिंह धामी
CM पुष्‍कर सिंह धामी Raj Express
उत्तराखंड

हमने तीलू रौतेली पुरस्कार और आंगनबाड़ी पुरस्कार राशि को बढ़ा दिया गया है: CM पुष्‍कर सिंह धामी

Priyanka Sahu

हाइलाइट्स :

  • राज्य स्त्री शक्ति तीलू रौतेली एवं आंगनवाड़ी कार्यकत्री पुरस्कार वितरण समारोह

  • पुरस्कार वितरण समारोह को CM पुष्‍कर सिंह धामी ने किया संबोधित

  • आंगनबाडी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को सशक्त करने मानदेय बढ़ाया: CM

उत्तराखंड, भारत। देहरादून में आज मंगलवार को राज्य स्त्री शक्ति "तीलू रौतेली" एवं "आंगनवाड़ी कार्यकत्री" पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें उत्तराखंड के मुख्‍यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रतिभाग किया।

इस दौरान CM पुष्कर सिंह धामी ने राज्य की नारी शक्ति 'तीलू रौतेली' और 'आंगनवाड़ी कार्यकर्ता' पुरस्कार वितरण समारोह में कहा, "राज्य स्त्री शक्ति तीलू रौतेली पुरस्कार एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ती पुरस्कार वितरण समारोह में उपस्थित समस्त मातृशक्ति का मैं हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करता हूं। मैं अपूर्व शौर्य, संकल्प और वीरता की धनी तीलू रौतेली जी की जयंती पर उन्हें नमन करता हूं। उन्होंने अपने दुश्मनों को दांतों तले उंगुली दबाने को मजबूर कर दिया।"

हमने तीलू रौतेली पुरस्कार की धनराशि बढ़ाने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही आंगनबाड़ी पुरस्कार राशि को भी बढ़ा दिया गया है। हमारी सरकार ने आंगनबाडी कार्यकर्ताओं, मिनी आंगनबाडी और सहायिकाओं को सशक्त करने के लिए उनका मानदेय बढ़ाया। पहले आंगनबाडी कार्यकर्ताओं को 7500 रुपए मानदेय मिलता था, अब इसे बढ़ाकर 9300 रुपए कर दिया गया है। मिनी आंगनबाडी को 4500 रुपए से बढ़ाकर 6250 रुपए और सहायिका को 3550 रुपए से बढ़ाकर 5250 रुपए किया गया है।

आगे उन्‍होंने यह भी कहा- आंगनबाड़ी केंद्रों को सुदृढ़ बनाने के लिए सरकार लगातार कार्य कर रही है। बच्चों के शुरुआती विकास में इन केंद्रों की अहम भूमिका होती है। मेरे भी दोनों बच्चों ने अपनी शुरुआती शिक्षा आंगनबाड़ी केंद्र से ही की थी।" हमारी सरकार ने आगंनबाड़ी और मिनी आंगनबाड़ी बहनों को सशक्त बनाने के लिए उनके मानदेय में वृद्धि की है। मैं इस मंच के माध्यम से ये विश्वास दिलाना चाहता हूं कि आपके भाई के रूप में जो भी आपके लिए बेहतर होगा किया जाएगा। हमारी भारतीय सनातन संस्कृति में माताओं को देवी का दर्जा दिया गया है। हमारी मातृशक्ति किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है और पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT