Swami Ramdev Patanjali
Swami Ramdev Patanjali Raj Express
उत्तराखंड

Baba Ramdev Patanjali : SC फटकार मामला - स्वामी रामदेव बोले, अगर हम झूठे हैं तो मृत्युदंड के लिए भी तैयार

gurjeet kaur

हाइलाइट्स :

  • SC ने गलत प्रचार पर जुर्माना लगाने की कही थी बात।

  • विज्ञापनों से सम्बंधित खबर पर स्वामी रामदेव ने जताई आपत्ति।

  • स्वामी रामदेव बोले, वास्तव में झूठा प्रचार करने वालों को किया जाए दंडित।

हरिद्वार, उत्तराखंड। हम कोई गलत प्रचार नहीं कर रहे हैं। कुछ डॉक्टरों ने एक समूह बनाया है जो लगातार योग, आयुर्वेद आदि के खिलाफ प्रचार करता है... अगर हम झूठे हैं तो जुर्माना लगाया जाए। हम मृत्युदंड के लिए भी तैयार हैं। यह बात योग गुरु स्वामी रामदेव ने हरिद्वार में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कही है। पिछले दिनों पतंजलि के विज्ञापनों से सम्बंधित खबर पर स्वामी रामदेव ने आपत्ति भी जताई है।

योग गुरु स्वामी रामदेव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का कहा है कि, कल से अलग-अलग मीडिया साइट्स पर एक खबर वायरल हो रही है कि, सुप्रीम कोर्ट (SC) ने पतंजलि को फटकार लगाई है। SC ने कहा कि, अगर आप गलत प्रचार करेंगे तो आप पर जुर्माना लगाया जाएगा...हम SC का सम्मान करते हैं। लेकिन हम कोई गलत प्रचार नहीं कर रहे हैं। कुछ डॉक्टरों ने एक समूह बनाया है जो लगातार योग, आयुर्वेद आदि के खिलाफ प्रचार करता है...अगर हम झूठे हैं, तो हम पर 1000 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाएं, और हम मृत्युदंड के लिए भी तैयार हैं। लेकिन अगर हम झूठे नहीं हैं, तो उन लोगों को दंडित करें जो वास्तव में झूठा प्रचार कर रहे हैं। पिछले 5 वर्षों से रामदेव और पतंजलि को निशाना बनाकर दुष्प्रचार किया जा रहा है।

इसके आगे स्वामी रामदेव ने कहा, हमारे पास पारंपरिक ट्रीटमेंट व सनातन ज्ञान परम्परा पर शोध करने के लिए विश्व का श्रेष्ठतम रीसर्च सेन्टर, पतंजलि रिसर्च फाउंडेशन है। जहां सैकड़ों वैज्ञानिक रीसर्च कर रहे हैं। मेडिकल फील्ड में नकली पेसमेकर लगाने वाले, किडनी चोरी करने वाले, गैर-जरूरी दवा व अंधाधुंध टेस्ट कराकर जो मेडिकल क्राइम कर रहे हैं, उनको हमने कई बार मेडिकल माफिया, ड्रग माफिया कहा था, इससे लड़ाई हुई है। मेडिकल साइंस में जो अच्छे डॉक्टर्स हैं तथा जो लाइफ सेविंग ड्रग, एमरजेंसी ट्रीटमेंट व जरुरी सर्जरी है हम उसका पहले भी सम्मान करते थे, आज भी सम्मान करते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT