राजस्थान : 4438 पदों के लिए निकली वैकेंसी
राजस्थान : 4438 पदों के लिए निकली वैकेंसी Syed Dabeer Hussain - RE
भारत

राजस्थान : सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, 4438 पदों के लिए निकली वैकेंसी

Author : Kavita Singh Rathore

Constable Recruitment 2021 : अगर आप सरकारी नौकरी पाने की तैयारी में जुटे हैं और राजस्थान में नौकरी की तलाश कर रहे तो यह खबर हो सकती है आपके काम की। क्योंकि, राजस्थान के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का यह सुनहरा अवसर है। जी हां, ऐसा इसलिए क्योंकि, अब राजस्थान में 10वीं-12वीं पास युवाओं के लिए राजस्थान पुलिस कांस्टेबल (Rajasthan Police Constable Recruitment 2021) के लिए वैकेंसी निकली है।

सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर :

दरअसल, राजस्थान में रहे वाले 10वीं-12वीं के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का यह सुनहरा अवसर है। क्योंकि, राजस्थान में पुलिस कांस्टेबल के लिए कुल 4438 पदों के लिए वैकेंसी निकली है। हालांकि, इनमें कई पद शामिल है। इन पदों में कॉन्स्टेबल जीडी (Constable GD), कांस्टेबल टेलीकॉम (Constable Telecom), कांस्टेबल ड्राइवर (Constable Driver) और कांस्टेबल बैंड (Constable Band) पद शामिल हैं। यदि आप इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं तो, इसके लिए रजिस्‍ट्रेशन की प्रोसेस 10 नवंबर 2021 से शुरू हो चुकी है।

10वीं-12वीं पास होना है जरूरी :

बताते चलें, राजस्थान में निकले पदों के लिए उम्मीदवार को इन पदों पर अप्लाई करने के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं पास होना अनिवार्य है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो वह राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर विजिट कर सकते हैं, लेकिन ध्यान रहे ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 03 दिसंबर 2021 तय की गई है।

पदों से जुड़ी डिटेल :

  • कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी) के कुल पद - 4161

  • कॉन्स्टेबल (टेलीकम्युनिकेशन) के कुल पद - 154

  • कॉन्स्टेबल (ड्राइवर) के कुल पद - 100

  • कॉन्स्टेबल (बैंड) के कुल पद - 23

आयु सीमा से जुड़ी जानकारी :

बताते चलें, इन (कांस्टेबल पुरुष जीडी / बैंड / टेली कॉम) पदों के लिए आवेदन करने करने वालों के लिए उम्मीदवारों की उम्र 18 से 23 साल होना जरूरी है। जबकि, कांस्टेबल ड्राइवर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की उम्र 18 से 23 साल होनी चाहिए। इसके अलावा इन पदों पर आवेदन करने के लिए-

  • अनारक्षित/ BC / MBC वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा।

  • EWS / BC (नॉन क्रीमी लेयर ) / SC / ST वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT