Vaishno Devi Yatra Closed Due To Coronavirus
Vaishno Devi Yatra Closed Due To Coronavirus Priyanka Sahu -RE
भारत

पहाड़ों वाली प्रसिद्ध वैष्णो देवी की यात्रा पर भी कोरोना का असर

Author : Priyanka Sahu

राज एक्‍सप्रेस। देशभर में हर तरफ पिछले कुछ दिनों से जानलेवा 'कोरोना वायरस' की दहशत का असर और वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए कई जगहों पर जाने से रोक लगा दी गई है व पूरी सतर्कता बरती जा रही है। अब हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आई है और इस बात की जानकारी आज माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने दी है।

दरअसल, जम्मू-कश्मीर प्रशासन द्वारा आज बुधवार को कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए सावधानी के तौर पर पहाड़ों वाली प्रसिद्ध 'माता वैष्णो देवी मंदिर' की यात्रा को स्थगित किए जाने का फैसला किया है।

बसों की आवाजाही पर भी रोक :

इसके अलावा जम्मू-कश्मीर से आने-जाने वाली सभी राज्यों की बसों की आवाजाही पर भी रोक लगा दी है। साथ ही श्रीमाता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने देशभर के श्रद्धालुओं को फिलहाल यात्रा पर न आने की भी अपील की है, क्‍योंकि वैष्णो देवी की यात्रा फिलहाल बंद कर दी गई है।

इतना ही नहीं इस वायरस के कारण श्राइन बोर्ड ने वैष्णो देवी मंदिर में होने वाली आरती, अर्धकुमारी में गर्भगुफा और समूहों की यात्रा पर भी पाबंदी लगाई है।

श्रद्धालु हुए मायूस :

श्रीमाता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के आदेश जारी होने के बाद दोपहर में करीब 2 बजे जम्मू व कटरा में स्थित सभी यात्रा रजिस्ट्रेशन कांउटर व ऑनलाइन सेवाएं भी फिलहाल बंद कर दिए गए, जिससे देश के विभिन्न राज्यों से वहां उपस्थित व माता के दर्शनों के लिए पहुंचे श्रद्धालु काफी मायूस हुए।

देश के कई बड़े मंदिर बंद :

बता दें कि, कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की वजह से वैष्णो देवी के अलावा देश के कई बड़े मंदिर को भी एहतियातन बंद कर दिया गया है।

  • कोरोना वायरस के चलते महाराष्ट्र के शिरडी साईं मंदिर भी तीन बजे से श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया है।

  • मुंबई की कुलदेवी मानी जाने वाली माता मुंबा देवी के मंदिर को भी कर दिया गया है।

  • तिरुपति बालाजी मंदिर में वेटिंग की व्यवस्था बंद कर दी गई है, हालांकि दर्शन बंद नहीं किए गए हैं।

  • इसके अलावा उज्जैन के महाकाल मंदिर में भी भस्म आरती में भक्तों का प्रवेश बंद कर दिया गया है।

  • मध्य प्रदेश में खंडवा के पास स्थित ममलेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शनों पर भी 31 मार्च तक रोक लगा दी गई है।

  • बेंगलुरु के राजाजी नगर और कनकपुरा रोड स्थित इस्कॉन टेम्पल भी आज से आम लोगों के लिए अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT