Vikas Dubey's father death news viral on social media
Vikas Dubey's father death news viral on social media Social Media
भारत

विकास दुबे के पिता की मौत की खबर सच या अफवाह

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। उत्तर प्रदेश के कानपूर से मध्य प्रदेश के उज्जैन तक सनसनी फैलाने वाले गैंगस्टर विकास दुबे के पुलिस एनकाउंटर में मारे जाने के बाद सोमवार को विकास दुबे के पिता रामकुमार दुबे की मृत्यु की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी। वायरल हो रही इस खबर के अनुसार, रामकुमार दुबे की मृत्यु दिल का दौरा पड़ने से हो गई है। इतना ही नहीं खबरों में यह भी सामने आया कि, वे अपने बेटे (विकास दुबे) के एनकाउंटर होने के बाद से ही सदमे में थे।

विकास के पिता की मौत की खबर :

बता दें, विकास के पिता की मौत की जो खबर वायरल हो रही थी, उनमें दिल के दौरे का कारण भी बेटे की मौत का सदमा बताया जा रहा था। इतना ही नहीं यह भी कहा जा रहा था कि, विकास के पिता बेटे की मौत के बाद से ही खाना-पीना तक छोड़ दिया था। परन्तु जांच पड़ताल के बाद जो सच सामने आया, वो हैरान कर देने वाला था। सच यह था कि, विकास दुबे के पिता राम कुमार दुबे की तो मत्यु हुई ही नहीं है। वह बिलकुल स्वस्थ हैं और जीवित हैं।

वायरल हो रही खबर :

वायरल हो रही खबर अफवाह है या सच यह जानने के लिए अफसर सीओ बिल्हौर जानकारी जुटाने राम कुमार दुबे के दामाद दिनेश तिवारी के घर पहुंचे तो, वहां राम कुमार दुबे बिलकुल ठीक मिले। बता दें, पुलिस ने बिकरू में विकास का घर को तोड़ने के बाद से ही उसके पिता राम कुमार को शिवली में उनके दामाद दिनेश तिवारी के घर पर रखा है।

सोमवार की शाम से अचानक ही सोशल मीडिया पर फैल रही इस अफवाह की जानकारी कानपुर पुलिस व प्रशासन को मिलते ही सीओ बिल्हौर संतोष कुमार सिंह को कोतवाल वीर पाल तोमर के साथ शिवली स्थित दिनेश के घर जाने के आदेश दिए गए। जब वह वहां पहुंचे तो राम कुमार आराम से चारपाई पर जीवित ही लेटे मिले। बातचीत के दौरान उन्होंने भाई बृज किशोर के घर जाने की इच्छा जताई, जो कि रसूलाबाद में रहते हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT