विशाखापत्तनम-सिकंदराबाद गोदावरी एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरे
विशाखापत्तनम-सिकंदराबाद गोदावरी एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरे Social Media
भारत

ट्रेन हादसा: विशाखापत्तनम-सिकंदराबाद गोदावरी एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरे

Priyanka Sahu

तेलंगाना, भारत। तेलंगाना के बीबीनगर से घाटकेसर के बीच आज बुधवार को एक ट्रेन हादसे का शिकार हो गई। दरअसल, विशाखापत्तनम से सिकंदराबाद जा रही गोदावरी एक्सप्रेस ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतर गए।

ट्रेन के 6 डिब्बे पटरी से उतरे :

बताया जा रहा है कि, आज सुबह ट्रेन हादसा तेलंगाना के बीबीनगर से घाटकेसर के बीच हुआ, यहां ट्रेन के 6 डिब्बे पटरी से उतर गई। हादसे के बारे में मिली जानकारी के अनुसार, इस घटना में किसी के घायल होने या जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। हालांकि, ट्रेन की रफ्तार ज्‍यादा तेज नहीं थी, धीमी गति से ही ट्रेन चल रही थी, जिसके चलते एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यह ट्रेन मंगलवार को 17.20 बजे विशाखापत्तनम से रवाना हुई ट्रेन को 05.10 बजे सिकंदराबाद पहुंचना था।

तो वहीं, गोदावरी एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरने पर यात्रियों में अफरा-तफरी और चीख पुकार मच गई। इस दौरान दक्षिण मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि, ''विशाखापत्तनम-सिकंदराबाद गोदावरी एक्सप्रेस के छह डिब्बे आज तेलंगाना के बीबीनगर के पास पटरी से उतर गए, किसी के घायल होने या किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।''

19 ट्रेनें हुई कैंसिल :

ट्रेन हादसे के बाद कुछ ट्रेनें कैंसिल की गई हैं। दक्षिण मध्य रेलवे के मुताबिक, गोदावरी एक्सप्रेस के डिब्बों के पटरी से उतर जाने के कारण कुल 19 ट्रेनें पूरी तरह या आंशिक रूप से कैंसिल कर दी गयी, ट्रेन के पटरी से उतरने से काजीपेट और सिकंदराबाद के बीच ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई। हादसे के बाद अब रेल प्रशासन पटरी को दुरुस्त करने की कोशिश में जुटा हुआ है। इसके अलावा पटरी से उतरे डिब्बों में मौजूद यात्रियों को सावधानी से बाहर निकाला गया और ट्रेन के अन्य डिब्बों में समायोजित कर आगे भेजा जा रहा है। साथ ही रेलवे ने एक हेल्पलाइन नंबर: 040 27786666 भी जारी किया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT