नोएडा, गुरुग्राम से लेकर दिल्‍ली तक बारिश से सड़कों पर जलभराव
नोएडा, गुरुग्राम से लेकर दिल्‍ली तक बारिश से सड़कों पर जलभराव Social Media
भारत

नोएडा, गुरुग्राम से लेकर दिल्‍ली तक तेज बारिश से सड़कों पर जलभराव, सरकारी और निजी स्कूल बंद

Sudha Choubey

Heavy Rain: मानसून की विदाई से पहले कई राज्यों में झमाझम बारिश हो रही है। लगातार हो रही बारिश के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार को भारी बारिश देखने को मिली, जिसकी वजह से चारों तरफ सड़कों पर पानी का सैलाब आ गया है। दिल्ली-एनसीआर राजधानी में दो दिनों से जारी बारिश के बीच एक सड़क का हिस्सा धंस गया है। जबकि कई जगहों पर पेड़ उखड़ गए और जलभराव के कारण सड़कों पर जाम लग गया है।

दिल्ली- एनसीआर में बारिश का दौर जारी:

बता दें कि, दिल्ली- एनसीआर और आसपास के क्षेत्रों में सुबह से ही बारिश का दौर जारी है। एनसीआर के शहरों- फरीदाबाद, गुरुग्राम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद में भारी बारिश से यातायात थम गया और सड़कों पर घुटने तक पानी भर गया है। भारी बारिश का असर अब यह हुआ है कि, प्रशासन को स्कूल बंद करने के निर्देश देने पड़े हैं।

वहीं, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने ‘येलो अलर्ट' जारी किया है और कुछ स्थानों पर भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की, वहीं बारिश के कारण कैब और ऑटोरिक्शा के किराए में भी बहुत तेजी आयी है।

सरकारी और निजी स्कूल हुए बंद:

जानकारी के लिए बता दें कि, राजधानी समेत पूरे एनसीआर में आज भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वाटरलॉगिंग के चलते शुक्रवार को भी कई सड़कों पर ट्रैफिक जाम है। गुरुग्राम के कई हिस्सों में लगातार बारिश के कारण सड़कों पर जलभराव देखा गया। वहीं, नोएडा में भारी बारिश के मद्देनजर शुक्रवार को शहर के कक्षा 1 से 8 तक के सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद रहेंगे।

वहीं, लगातार भारी बारिश की वजह से नेशनल हाईवे और एक्सप्रेस-वे तक प्रभावित हो गए, सड़कों पर पानी का सैलाब आ गया। वहीं, मौसम विभाग के अनुसार यूपी, दिल्ली, हरियाणा में आज भी बारिश मुसीबत बन सकती है। वहीं, हरियाणा के गुरुग्राम में जिला प्रशासन ने एक एडवाइजरी जारी की है।

बता दें कि, उत्तर भारत, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, शेष उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। जम्मू कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, गंगीय पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, तटीय कर्नाटक, केरल के कुछ हिस्सों में और लक्षद्वीप में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश संभव है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT