राज एक्सप्रेस। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ(RSS) का गुना में तीन दिवसीय युवा संकल्प शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत भी शामिल हुए। इससे पहले संघ प्रमुख भागवत 2004 में गुना आए थे। जिसके बाद वह अब 16 सालों बाद आये हैं। युवा संकल्प शिविर को संघ के सरसंघचालक ने संबोधित करते हुए कहा- हमें नेता की नहीं, नायक की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि आज हर व्यक्ति सामने आकर नेता बनने का प्रयास करता है, यह ठीक नहीं है। कुछ लोग कभी सामने नहीं आते, लेकिन वह नींव के पत्थर का काम करते हुए देश हित में अपना जीवन लगा देते हैं।
सरसंघचालक मोहन भागवत ने कहा, आज हमें स्वयं कुछ न करते हुए, सब कुछ प्राप्त की अपेक्षा करने की गलत आदत लग गई है। यदि भवसागर से पार होना है तो केवल प्रार्थना से काम नहीं चलेगा, आपको सद्कर्म भी करने होंगे। इसी प्रकार यदि आप राष्ट्र का उत्थान चाहते हैं तो आपको इसके लिए प्रयास भी करने होंगे। जब तक समाज नहीं बदलता, देश का भविष्य नहीं बदल सकता।
युवा संकल्प शिविर में आए सभी युवाओं को तीन टोलियों में बांटा गया। इसमें उन्होंने प्रतिभा प्रदर्शन शौर्य गीत एवं नुक्कड़ नाटक जैसी विभिन्न विधाओं में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।