बंगाल चुनाव का हो गया खेला- सत्‍ता पर दीदी का कब्‍जा बरकरार, BJP की हार
बंगाल चुनाव का हो गया खेला- सत्‍ता पर दीदी का कब्‍जा बरकरार, BJP की हार Syed Dabeer Hussain - RE
भारत

बंगाल चुनाव का हो गया खेला- सत्‍ता पर दीदी का कब्‍जा बरकरार, BJP की हार

Author : Priyanka Sahu

पश्चिम बंगाल चुनाव परिणाम 2021: देश के महामारी कोरोना के मचे हाहाकार के बीच आज 2 मई को 5 राज्‍यों में हुए विधानसभा चुनाव नतीजे आने हैं, इसके लिए सुबह से वोटों की गिनती जारी है। यहां देखें पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के रुझानों का सबसे सटीक अपडेट...

रुझानों में कौन सी पार्टी है आगे :

बंगाल चुनाव नतीजों में भाजपा-टीएमसी में कांटे की टक्कर चल रही है, फिलहाल अभी TMC बाजी मारते हुए नजर आ रही हैं। टीएमसी 200 का आंकड़ा पार कर आगे निकल गई है, जबकि बीजेपी 90 के आंकड़ा से भी नीचे ही रुकी हुई है।

बंगाल चुनाव के लाइव अपडेट्स :

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के सुबह 10 बजकर 15 मिनट तक के रुझानाें में ममता बनर्जी की TMC ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। TMC 160 सीटों पर आगे है। तो वहीं, भारतीय जनता पार्टी (BJP) 90 पर और लेफ्ट-कांग्रेस गठबंधन सिर्फ 1 सीट पर आगे चल रही है।

  • 1 बजकर 30 मिनट के बाद बंगाल चुनाव के रुझानाें में तृणमूल कांग्रेस 201 सीटों पर से बढ़त बनाएं हुए है, जबकि भाजपा 78 सीटों पर आगे चल रही है।

  • दोपहर 3 बजकर 20 मिनट तक नंदीग्राम में 16 राउंड की गिनती पूरी हो गई है और ममता बनर्जी 8 हजार वोटों से आगे चल रही हैं।

  • बंगाल चुनाव के रुझान में TMC 216 सीटों के साथ बढ़त बनाई, जबकि भाजपा 75 सीटों पर आगे रही।

नंदीग्राम में ममता ने शुभेंदु को हराया:

दोपहर 4:30 बजे यह नतीजे आया कि, पश्चिम बंगाल की नंदीग्राम विधानसभा सीट पर भी टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने बाजी मारी है और उनके अपने पूर्व सहयोगी व बीजेपी उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी को करीब 1200 वोटों से हराया है।

कौन उम्मीदवार है सबसे आगे :

तो वहीं, पश्चिम बंगाल की नंदीग्राम सीट से भाजपा के उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी आगे चल रहे हैं, जबकि इस सीट पर ममता बनर्जी लगातार पीछे चल रही हैं। तीसरे राउंड की गिनती तक शुभेंदु अधिकारी 8106 वोटों से आगे चल रहे हैं।

दोपहर 1 बजे के बाद चुनाव के वोटों की गिनती इस कदर बढ़ी कि, पश्चिम बंगाल की नंदीग्राम सीट पर अब ममता बनर्जी बीजेपी के शुभेंदु अधिकारी को पीछे कर आगे निकल गई हैं। अब ममता 2700 वोटों से आगे चल रही है।

बंगाल की सत्‍ता पर 10 साल से ममता बनर्जी का कब्‍जा :

पश्चिम बंगाल चुनाव के नतीजे जारी होने के बाद अब इस राज्‍य के सत्‍ता का राजपाट फिर से ममता दीदी के हाथ में ही आ गया है। सुबह से सभी की नजरें बंगाल के चुनाव नतीजों पर टिकी हुई थी, क्‍योंकि इस बार भाजपा ने ममता बनर्जी की TMC पार्टी को टक्कर देते हुए पूरे दमखम के साथ TMC को हराने की कोशिश की, जो नाकामयाब रही। वैसे पश्चिम बंगाल में कमल खिलाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने पूरी तरह से कमर कसते हुए बंगाल में जोरदार चुनावी प्रचार प्रसार किया था। बताते चले, बंगाल में 10 सालों से ममता बनर्जी ने ही सत्ता पर कब्‍जा कर रखा है।

8 चरणों में हुए चुनाव :

बता दें कि, पश्चिम बंगाल में इस बार 292 विधानसभा सीटों पर 8 चरणों में कुल 81.87% मतदान हुआ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT