CM Mamata Banerjee on Sandeshkhali Violence
CM Mamata Banerjee on Sandeshkhali Violence Raj Express
पश्चिम बंगाल

Sandeshkhali Violence पर सीएम ममता बनर्जी ने तोड़ी चुप्पी, कहा - महिला आयोग ने सौंप दी रिपोर्ट

Author : Deeksha Nandini

हाइलाइट्स

  • शेख शाहजहाँ के खिलाफ सजा की मांग तेज।

  • सीएम ममता बनर्जी ने कहा- दोषियों पर सख्त एक्शन लेंगे।

CM Mamata Banerjee on Sandeshkhali Violence : पश्चिम बंगाल के संदेशखाली से स्थानीय तृणमूल कांग्रेस नेताओं के खिलाफ प्रणालीगत यौन शोषण और जमीन हड़पने के आरोप सामने आ रहे हैं। महिलाओं ने आरोप लगाया कि स्थानीय जिला परिषद का सदस्य शेख शाहजहाँ मुख्य अपराधी है। इस मामले में सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि, राज्य महिला आयोग ने इस सम्बन्ध में एक रिपोर्ट सौंप दी है, उस रिपोर्ट की जानकारी के अनुसार दोषियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

वहीं राज्यपाल सीवी आनंद बोस केरल की अपनी यात्रा संक्षिप्त कर सोमवार को संदेशखाली गये। मुख्यमंत्री ने उनके दौरे पर टिप्पणी करते हुए कहा, "आप जहां चाहें वहां जा सकते हैं। मैंने राज्य महिला आयोग को भी भेजा है।

महिला आयोग के दल ने संदेशखाली का दौरा किया

पश्चिम बंगाल महिला आयोग के एक दल ने सोमवार को सुबह उत्तर 24 परगना जिले में संदेशखाली में 'तनावग्रस्त इलाकों' का दौरा किया और उन महिलाओं से बात की जिन्होंने टीएमसी नेता शाहजहां शेख और उनके समर्थकों पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है, शेख अभी फरार है।

संदेशखाली में हाल ही में स्थानीय टीएमसी नेता शेख शाहजहां के विरोध में बड़ी संख्या में महिलाओं ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया है। महिलाओं ने शेख शाहजहां और उनके सहयोगियों पर जबरन अपनी जमीनें हड़पने और पौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। संदेशखाली के दो ब्लॉकों की 16 पंचायतों में धारा 144 लागू कर दी गई है। सामान्य स्थिति बहाल होने तक उस क्षेत्र में इंटरनेट के इस्तेमाल पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT