प्रसन्ना रॉय के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी
प्रसन्ना रॉय के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी Raj Express
पश्चिम बंगाल

ED Raid - शिक्षक भर्ती घोटाला मामला : ED ने बिचौलिए प्रसन्ना रॉय से संबंधित ठिकानों पर की छापेमारी

Author : gurjeet kaur

हाइलाइट्स :

  • न्यूटाउन स्थित आवास पर जांच।

  • गुरुवार तड़के पहुंचे ईडी अधिकारी।

  • प्रसन्न रॉय और उनकी पत्नी के नाम करोड़ों की संपत्ति।

पश्चिम बंगाल। प्रवर्तन निदेशालय द्वारा शिक्षक भर्ती घोटाले में बिचौलिए प्रसन्न रॉय के ठिकानों पर छापेमारी की गई है। जानकारी के अनुसार, प्रसन्न रॉय के न्यूटाउन स्थित आवास पर गुरुवार तड़के ईडी अधिकारी पहुंचे। इस मामले में पहले भी ईडी ने कई लोगों के यहाँ छापेमारी की है। शिक्षक भर्ती घोटाले मामले की जांच सीबीआई कर चुकी है। अब ईडी इस मामले की जांच कर रही है।

प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी गुरुवार सुबह प्रसन्न रॉय के न्यूटाउन स्थित फ़्लैट पर पहुंचे। यहाँ प्रसन्न रॉय के दो फ़्लैट हैं। इस मामले में पहले सीबीआई जांच में सामने आया था कि, प्रसन्न रॉय और उनकी पत्नी के नाम करोड़ों की संपत्ति है। ईडी प्रसन्न रॉय द्वारा पैसों की हेराफेरी की जाँच कर रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT