Former HC Judge Abhijit Gangopadhyay Joins BJP
Former HC Judge Abhijit Gangopadhyay Joins BJP Raj Express
पश्चिम बंगाल

कलकत्ता हाई कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल

Author : gurjeet kaur

हाइलाइट्स :

  • 5 मार्च को अभिजीत गंगोपाध्याय ने दिया था इस्तीफा।

  • बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने दिलाई भाजपा की सदस्यता।

Former HC Judge Abhijit Gangopadhyay Joins BJP : पश्चिम बंगाल। कलकत्ता उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश अभिजीत गंगोपाध्याय बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार, नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी और अन्य की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुए। भाजपा में शामिल होने के बाद, कलकत्ता उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश अभिजीत गंगोपाध्याय ने कहा, "आज का सदस्यता ग्रहण समारोह अच्छा था। जिस तरह से उन्होंने मेरा स्वागत किया है वह अभिभूत करने वाला है। हर कोई जानता है कि भ्रष्टाचार से लड़ना है।"

संदेशखाली यौन हिंसा की घटना पर पूर्व न्यायाधीश अभिजीत गंगोपाध्याय ने कहा, "यह बहुत बुरी घटना है। पश्चिम बंगाल के नेता वहां गए थे। उन्हें वहां पहुंचने से रोका गया है। इसके बावजूद वे पहुंचे और वहां की महिलाओं के साथ खड़े हुए हैं और बीजेपी सन्देशखाली में उत्पीड़ितों का मुद्दा उठा रही है।"

पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि, ''बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर मैं नरेंद्र मोदी के परिवार में पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय का हमारी पार्टी में स्वागत करता हूं। मेरा मानना है कि, उन्होंने जिस तरह से वंचित, शोषित पीड़ितों के लिए जस्टिस के तौर पर काम किया है, वे भाजपा के नेतृत्व में वह उस काम को आगे बढ़ाएंगे। आने वाले भविष्य में बंगाल की राजनीति करवट लेगी। बंगाल के पढ़े-लिखे युवाओं के लिए यह सही समय है कि वे आगे आएं और राज्य की राजनीति को मोड़ने में अपना योगदान दें।"

अभिजीत गंगोपाध्याय ने मंगलवार को कलकत्ता हाई कोर्ट के पद से इस्तीफ़ा दे दिया था। उनका कहना था कि, मेरा काम यही तक था, इस क्षेत्र में मेरा काम अब ख़त्म हो गया है। उन्होंने शिक्षक भर्ती घोटाला सहित कई मामलों में एक के बाद एक अहम फैसला दिया था। उन्होंने मीडिया में बयान देते हुए अपने राजनीति में आने के संकेत दिए थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT