Mamata Banerjee
Mamata Banerjee Social Media
पश्चिम बंगाल

पश्चिम बंगाल उपचुनाव में TMC की जीत पर बोलीं ममता बनर्जी...

Author : Priyanka Sahu

राज एक्‍सप्रेस। पश्चिम बंगाल के उपचुनाव परिणाम में तीन 3 विधानसभा सीटों पर तृणमूल कांग्रेस (TMC) की जीत हुई है, इस शानदार प्रदर्शन को देखते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने पार्टी की जीत का श्रेय राज्य की जनता को देते हुए अपने विचार व्‍यक्‍त किए और कहा, भारतीय जनता पार्टी (BJP) अपने अहंकार व राज्य के लोगों को अपमानित करने का परिणाम भुगत रही है। वहीं ममता बनर्जी ने अपने इस अंदाज में तंज कसते हुए कहा- "एक, दो, तीन भाजपा का विदाई दिन।"

यह लोगों की जीत है, यह विकास की जीत है। अहंकार की राजनीति नहीं चलेगी, लोगों ने बीजेपी को नकार दिया है, बीजेपी अपने अहंकार का परिणाम भुगत रही है। सीपीआईएम और कांग्रेस खुद को मजबूत करने के बजाय पश्चिम बंगाल में बीजेपी की मदद कर रही है।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
इन नतीजों से साफ दिखता है कि, राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर लोगों का भरोसा अभी भी बरकरार है तथा भाजपा पर से लोगों का विश्वास उठ गया है।
तृणमूल कांग्रेस नेता पार्थ चटर्जी

पश्चिम बंगाल की कालियागंज सीट पर टीएमसी उम्मीदवार तपन देब सिंह को 2304 मतों से जीत मिली है, वहीं करीमपुर और खड़गपुर सदर सीट से भी टीएमसी उम्मीदवार आगे हैं। वहीं, उत्तराखंड की पिथौरागढ़ सीट पर भाजपा को बढ़त मिली है।

जाने क्यों हुए इन 3 सीटों पर उपचुनाव?

दरअसल, पश्चिम बंगाल में 25 नवंबर को विधानसभा की तीन सीटों पर उपचुनाव हुए थे, खड़गपुर सदर और करीमपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक दिलीप घोष (बीजेपी) और महुआ मोइत्रा (टीएमसी) थीं, दोनों के सांसद बनने से व कालियागंज की सीट कांग्रेस विधायक प्रमथ नाथ रे के निधन के बाद यह सीटें खाली हो गई थीं।

पश्चिम बंगाल विधानसभा उपचुनाव परिणाम आज आए हैं, इसके लिए गुरूवार सुबह 8 बजे से ही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना शुरू हो गई थी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT