Mamta Banerjee writes letter to PM Modi
Mamta Banerjee writes letter to PM Modi Priyanka Sahu -RE
पश्चिम बंगाल

डोमेस्टिक फ्लाइट को लेकर पश्चिम बंगाल की CM ने PM को लिखा पत्र

Author : Priyanka Sahu

राज एक्‍सप्रेस। देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों के मामले को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर ये अपील की है।

क्‍या है CM बनर्जी की अपील ?

दरअसल, कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने हेतु मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एहतियातन पश्चिम बंगाल में फ्लाइट्स पर रोक लगाने की प्रधानमंत्री मोदी से अपील की है।

PM मोदी को लिखे पत्र में CM बनर्जी ने लिखा-

पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में लॉकडाउन लागू किया गया है, लेकिन राज्य सरकार इससे चिंतित है कि, केंद्र अभी भी डोमेस्टिक फ्लाइट्स को आने की अनुमति दे रहे है। पश्चिम बंगाल में सभी उड़ानों को तत्काल प्रभाव से बंद किया जाए। डोमेस्टिक फ्लाइट्स को अभी बंद करना जरूरी है, क्योंकि इन फ्लाइट्स में सोशल डिस्टेंसिंग की कोई व्यवस्था नहीं है, इसलिए मेरी गुजारिश है कि पश्चिम बंगाल आ रहे डोमेस्टिक फ्लाइट्स के लिए जरूरी निर्देश जारी करें।
ममता बनर्जी

इसके अलावा CM ममता बनर्जी का ये कहना भी है कि, पश्चिम बंगाल में सोशल डिस्टेंसिंग के लिए ट्रेनें, लोकल ट्रेनें, मेट्रो, इंटर स्टेट बसें सस्पेंड कर दी गई हैं, ऐसे में डोमेस्टिक फ्लाइट्स के लिए भी ऐसे कदम उठाए जाने चाहिए।

जानकारी के लिए बताते चलें कि, राज्य में अब तक कोरोना वायरस के 7 मामलों की पुष्टि हो चुकी है एवं आज सोमवार से राजधानी कोलकाता समेत राज्य के अधिकत्‍तर हिस्से 27 मार्च तक लॉकडाउन किए गए हैं।

वहीं इसी के एक दिन पहले यानी 22 मार्च को बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने भी केंद्र की मोदी सरकार से अपील की थी कि, बिहार आने वाली सभी फ्लाइट बंद की जाएं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT