Suspect Arrested from Sheikh Shahjahan's Residence
Suspect Arrested from Sheikh Shahjahan's Residence Raj Express
पश्चिम बंगाल

Sandeshkhali Violence Case : CBI टीम ने शेख शाहजहां के आवास से संदिग्ध को किया गिरफ्तार

Author : Deeksha Nandini

हाइलाइट्स

  • शाहजहां शेख के आवास सीबीआई ने ली तलाशी।

  • ED की टीम पर हमले के सिलसिले में एक संदिग्ध की गिरफ्तारी।

Sandeshkhali Violence Case : पश्चिम बंगाल। सीबीआई (केंद्रीय जांच ब्यूरो) के अधिकारियों ने पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम पर हमले के सिलसिले में निलंबित तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता शाहजहां शेख के आवास पर शुक्रवार को तलाशी ली। इस दौरान उन्होंने एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इस छापेमारी में फोरेसिक और ईडी अधिकारियों ने भी सीबीआई टीम को सहयोग दिया।

अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय एजेंसियों के कर्मियों की सुरक्षा के लिए इलाके में केंद्रीय बलों की एक बड़ी टुकड़ी तैनात की गई है। सीबीआई अधिकारियों ने ईडी द्वारा शेख के घर पर लगाई गई सील को परिसर में प्रवेश करने के लिए खोल दिया। वे अपनी जांच के लिए इलाके की वीडियोग्राफी भी कर रहे हैं और उसका नक्शा भी तैयार कर रहे हैं। इस दौरान सीबीआई ने हमले के संबंध में सबूत इकट्ठा करने के लिए संदेशखाली स्थित मम्बेरिया के अकुचीपारा इलाके में शाहजहां के आवास के पास के इलाकों का भी दौरा किया।

तृणमूल कांग्रेस के निलंबित नेता शाहजहां शेख को हिरासत में लेने के बाद सीबीआई का एक दल संदेशखाली में स्थित उसके घर गया था। उन्होंने बताया कि दोनों परिसरों में ताला लगा मिलने के बाद टीम ने बाहर से वहां की तस्वीर ली और चली गई। शेख और अन्य लोगों पर संदेशखाली में यौन शोषण और जमीन हड़पने का आरोप लगाया गया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT