बंगाल की सियासत में खलबली- 24 MLA के TMC ज्‍वाइन की अटकलों से टेंशन में BJP
बंगाल की सियासत में खलबली- 24 MLA के TMC ज्‍वाइन की अटकलों से टेंशन में BJP Social Media
पश्चिम बंगाल

बंगाल की सियासत में खलबली- 24 MLA के TMC ज्‍वाइन की अटकलों से टेंशन में BJP

Author : Priyanka Sahu

पश्चिम बंगाल, भारत। पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद से ही तृणमूल कांग्रेस (TMC) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) में टक्‍कर की लड़ाई नजर आ रही है, एक के एक खेला हो रहा है। अब एक बार फिर बंगाल राज्‍य की सियासत चर्चा में बनी है। तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भाजपा शामिल हुए कुछ लोगों की घर वापसी की संभावना है और भाजपा इन्‍हें रोकने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है।

शुभेंदु की मीटिंग से गायब रहे भाजपा के 24 विधायक :

दरअसल, पश्चिम बंगाल के चुनाव के दौरान राज्‍य की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी को हराने वाले बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने सोमवार को पार्टी विधायकों के साथ राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात की, लेकिन इस दौरान भाजपा के 74 विधायकों में से सिर्फ 50 विधायक ही मीटिंग में मौजूद थे और बाकी के 24 विधायक मीटिंग में नहीं आए, इन विधायकों के गायब होने के कारण भाजपा टेंशन में आ गई है।

TMC में जाने की अटकलें तेज :

इतना ही नहीं बल्कि बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी के साथ बैठक में न जाने वाले विधायकों के TMC में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई हैं। कहा जा रहा है कि, ये सभी 24 विधायक राज्‍य की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस (TMC) पार्टी में शामिल हो सकते हैं। तो वहीं, विधायकों के बैठक में न जाने से इस बात के भी संकेत मिले हैं कि, विधायक शुभेंदु अधिकारी की लीडरशिप के लिए तैयार नहीं थे।

कई विधायक पार्टी से खफा :

इधर सूत्रों के हवाले से ये जानकारी सुनने को मिली है कि, कई विधायक पार्टी से खफा हैं और कुछ विधायक मुकुल रॉय के नक्शे कदम पर चलकर TMC में अपनी वापसी कर सकते हैं। पिछले हफ्ते ही मुकुल रॉय ने सत्ताधारी पार्टी में अपनी वापसी की थी, इसके बाद अब राजीव बनर्जी, दीपेंदु विश्वास और सुभ्रांशु रॉय सहित कई अन्य नेताओं के भी टीएमसी में शामिल होने की उम्मीद है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT