West Bengal By Elections : ममता के गढ़ बंगाल के उपचुनाव की तारीख का हुआ ऐलान
West Bengal By Elections : ममता के गढ़ बंगाल के उपचुनाव की तारीख का हुआ ऐलान Social Media
पश्चिम बंगाल

West Bengal By Elections : ममता के गढ़ बंगाल के उपचुनाव की तारीख का हुआ ऐलान

Author : Priyanka Sahu

West Bengal By Elections : भारतीय निर्वाचन आयोग (ECI) द्वारा एक-एक करके चुनावी राज्‍यों की तारीख का ऐलान किया जा रहा है। तो वहीं, तृणमूल कांग्रेस (TMC) के गढ़ बंगाल में बहुप्रतीक्षित उपचुनाव होने हैं और आज शनिवार को भारतीय निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल में होने वाले उपचुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है। अब पश्चिम बंगाल की इन 3 विधान सभा सीटों पर इसी महीने की इस तारीख को चुनाव होंगे।

30 सितंबर को होंगे उपचुनाव :

दरअसल, भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी 30 सितंबर को पश्चिम बंगाल के भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव कराने का फैसला किया है और इसी तारीख यानी 30 सितंबर को पश्चिम बंगाल के समसेरगंज, जंगीपुर और पिपली (ओडिशा) में भी उपचुनाव होंगे। इसके बाद मतगणना के लिए 3 अक्टूबर की तारीख तय की गई है। पश्चिम बंगाल की तीन और ओडिशा की एक सीट लिए उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है।

13 सितंबर नामांकन दाखिल की आखिरी तारिख :

तो वहीं, चुनाव के लिए नामांकन दाखिल के लिए चुनाव आयोग ने 13 सितंबर की आखिरी तारिख रखी है और अगर कोई कैंडिडेट नाम वापस लेना चाहता है तो वो 16 सितंबर से पहले तक अपना नाम वापस ले सकता है।

संवैधानिक आवश्यकता और पश्चिम बंगाल राज्य के विशेष अनुरोध पर विचार करते हुए भवानीपुर (ममता बनर्जी की परंपरागत सीट) के लिए उपचुनाव कराने का निर्णय लिया गया है। आयोग द्वारा कोरोना से बचाव के लिए अत्यधिक सावधानी के रूप में बहुत सख्त मानदंड बनाए गए हैं।
चुनाव आयोग

भवानीपुर सीट से चुनाव लड़ सकती है ममता :

बता दें कि, उपचुनाव को लेकर TMC व ममता बनर्जी की बड़ी टेंशन खत्म हो गई है और चुनाव तारीख के ऐलान होने से इन्‍हें चैन की सांस मिली है। ऐसा इसलिए क्‍योंकि, अगर ममता बनर्जी 5 नवंबर तक विधानसभा की सदस्य नहीं बन पाती तो उन्हें मुख्यमंत्री पद की कुर्सी से हटना पड़ता। इसी के चलते तृणमूल कांग्रेस की बेचैनी बढ़ी हुई थी। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भवानीपुर विधान सभा सीट से चुनाव लड़ सकती हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT