एनआईए क्या है? और यह कैसे काम करती है?
एनआईए क्या है? और यह कैसे काम करती है? Naval Patel - RE
भारत

एनआईए क्या है? और यह कैसे काम करती है? जानिए एनआईए की शक्तियों के बारे में

Priyank Vyas

राज एक्सप्रेस। वर्तमान की नरेंद्र मोदी सरकार पर अक्सर आरोप लगते हैं कि वह विपक्षी नेताओं को परेशान करने या उन्हें डराने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का गलत इस्तेमाल करती है। इन एजेंसियों में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) का नाम प्रमुखता से आता है। एनआईए पर आरोप लगते हैं कि वह सरकार के दबाव में जानबूझकर मुस्लिमों को परेशान और बदनाम करने के लिए कार्रवाई कर रही है। ऐसे में आज हम जानेंगे कि एनआईए क्या है? एनआईए कैसे काम करती है? और एनआईए के पास क्या शक्तियां होती हैं?

क्या है एनआईए?

यह भारत की एक प्रतिष्ठित आतंकवाद विरोधी संस्था है। इसका मुख्य काम आतंकवाद को समाप्त करना और देश की संप्रभुता, सुरक्षा और अखंडता को प्रभावित करने वाली शक्तियों की जांच करना है। इसकी स्थापना 31 दिसंबर 2008 में मुंबई में हुए आतंकी हमलो के बाद की गई थी। इसका हेड ऑफिस दिल्ली में है।

कैसे काम करती है एनआईए?

एनआईए एक स्वतंत्र जांच एजेंसी है, जो आतंकवाद, आतंकवाद के सपोर्टर, जाली मुद्रा, अवैध हथियार, नशीली दवाओं और मानव तस्करी जैसे मामलों की जांच और इनमें संबंधित महत्वपूर्ण सूचनाएं गुप्त रूप से जुटाती है। वह इन सूचनाओं को राज्य की जांच एजेंसियों से साझा करती है और साथ ही उनसे भी सहायता लेती है। जांच पूरी होने के बाद एनआईए मामले से जुड़े सबूतों को विशेष एनआईए कोर्ट में पेश करती है।

एनआईए की शक्तियां :

देश की अन्य जांच एजेंसियों से अलग एनआईए को विशेष अधिकार प्रदान किए गए हैं। यह देश में कहीं भी आतंकवाद से जुड़े मामले की जांच कर सकती है। इसे राज्य सरकार से अनुमति लेने की जरूरत नहीं होती है। एनआईए को आतंकवादी गतिविधियों में शामिल किसी भी व्यक्ति की जांच करने का अधिकार है। वह एनआईए एटॉमिक एनर्जी एक्ट, 1962 और यूएपीए एक्ट 1967 के तहत होने वाले अपराधों की जांच भी करती है। यही नहीं एनआईए विदेशों में भारतीयों के खिलाफ हुए अपराधों की जांच भी कर सकती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT